एआरटीओ कार्यालय पर एसडीएम ने मारा छापा
नियामताबाद में जिला प्रशासन की टीम ने एआरटीओ कार्यालय पर छापेमारी की। संदिग्धों से पूछताछ की गई और कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से काम करने की हिदायत दी।
नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। एआरटीओ कार्यालय में सोमवार को छापेमारी करने पहुंची जिला प्रशासन की टीम बैरंग लौटी। कई संदिग्धों से पूछताछ की गई। वहीं कई संदिग्ध मौके से भाग निकले। इस दौरान कार्यालय परिसर में हड़कंप मचा रहा। हालांकि इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं पायी गई। शासन की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे के निर्देश पर संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय पर एसडीएम द्वय अविनाश कुमार और विराग पांडेय ने छापेमारी की। इस दौरान टीम ने सबसे पहले कार्यालय परिसर में मौजूद लोगों से पूछताछ की। उसके बाद सभी पटलों पर तैनात कर्मचारियों से दस्तावेजों के बाबत जानकारी ली। साथ ही दस्तावेजों की जांच की। वही कर्मचारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य करने की हिदायत दी। एसडीएम अविनाश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश में एआरटीओ ऑफिस पर छापेमारी की गई। इस दौरान करीब दर्जन भर लोगों से पूछताछ की गई। इसमें कोई भी संदिग्ध नहीं मिला। इस दौरान बिचौलिए तो नहीं मिले लेकिन गाड़ी रुकते कुछ संदिग्ध भाग निकले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।