Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsDevotional Music Festival Nine-Day Bhagwat Katha Celebrated in Lokua Village

बाल लीलाओं की कथा सुन निहाल हुए श्रोता

Chandauli News - फोटो-07-धानापुर के लोकुआ गांव में कथा सुनाते कथावाचकफोटो-07-धानापुर के लोकुआ गांव में कथा सुनाते कथावाचकफोटो-07-धानापुर के लोकुआ गांव में कथा सुनाते क

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 21 Nov 2024 11:30 PM
share Share
Follow Us on

धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड क्षेत्र के लोकुआ गांव में देवी प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में आयोजित नौ दिवसीय संगीतमय भागवत कथा चल रही है। कथा में गुरुवार को छठें दिन कथावाचक आचार्य दिनेश पांडेय ने भगवान श्री कृष्ण के विभिन्न लीलाओं की कथा सुनाई। बाल कथा का रसपान कर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए।

कथावाचक आचार्य दिनेश पांडेय ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण को बालक के रूप में पाकर नन्द बाबा काफी खुश होते है। पूरी गोकुल नगरी भगवान श्री कृष्ण को देखकर उत्सव मनाने लगी। माता यशोदा अपने लाल को पाकर काफी खुश नजर आती है। बाल्य अवस्था में भगवान श्री कृष्ण को कंस के कहने पर पूतना दूध पिलाने के बहाने आती है।अपने स्तन से कृष्ण को आकाश में ले जाकर विष नुमा दूध पिलाने लगती है।यह सुनकर माता यशोदा रोने बिलखने लगती है।आवाज सुनकर गोकुल वासी व गोपिकाओं का काफी भीड़ जुट जाती है।जबकि भगवान कृष्ण अपनी लीला को दिखाते हुए धरती पर गिर जाती है। यह देखकर यशोदा माता सहित सभी ग्रामीण आश्चर्य चकित हो जाते है।भगवान श्री कृष्ण ने अपने बाल लीलाओं में अनेक ऐसे कार्य किए जिसे देखकर गोपिकाएं काफी हैरान हो जाती है। संगीतमय कथा को सफल बनाने में गायक ढोलक वादक जितेंद्र वर्मा, गायक मनोज पाण्डेय, पैड पर छोटेलाल यादव, आर्गन पर बिनोद बाबू ने अपने संगीतमय धुन से सबका मन मोह रहे थे। इस मौके पर आयोजक देवी प्रकाश पांडेय, मनीष पांडेय, राहुल मिश्रा, सुजीत तिवारी, हर्ष पांडेय, रामधनी पांडेय, कैलाश मश्रिा, कृष्ण मुरारी मिरा, नीतू पांडेय, गरिमा पांडेय, प्रगति पांडेय, सोनल पांडेय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें