मानव जीवन में प्रभु की भक्ति करना जरूरी
धीना। हिन्दुस्तान संवाद नरवन क्षेत्र के पिपरी गांव में राजगुरु मठ पीठाधीश्वर काशी जगद्गुरु
धीना। हिन्दुस्तान संवाद नरवन क्षेत्र के पिपरी गांव में राजगुरु मठ पीठाधीश्वर काशी जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अनंतानन्द सरस्वती महाराज के नेतृत्व में शनिवार को आयोजित आठवें दिन महामृत्युंजय यज्ञ व श्रीराम कथा में क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। इस दौरान अयोध्या से आए पंडित दिलीप शास्त्री ने मानव जीवन को सफल बनाने पर विस्तार से चर्चा किया। वहीं देर शाम भोजपुरी भक्ति संगीत का संगम देखने को मिला। श्रद्धालु भोजपुरी भक्ति गायन सुनकर भाव विभोर हो गए।
कथावाचक दिलीप शास्त्री ने कहा कि व्यक्ति को मानव जीवन में प्रभु का स्मरण करना चाहिए। मानव जीवन बड़े ही भाग्य से मिलता है। व्यक्ति को प्रभु श्रीराम के आदर्शो को जानकर अपने जीवन में लाने की जरूरत है। प्रभु श्रीराम ने अपने मानव जीवन में धरती पर अनेक लीला कर समाज को संदेश देने का काम किया है। देर शाम भोजपुरी गायक मदन राय, गोपाल राय के भोजपुरी भक्ति गीत पर सभी झूमने लगे। वहीं सारेगामापा की स्टार अंशिका सिंह ने अपने गाने से उपस्थित लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। प्रांजल राय ने अपने गायिका का बेहतरीन जलवा दिखाया। इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन बोर्ड के सदस्य डा. हरेंद्र राय, सांसद प्रतिनिधि रमेश राय, संजय मौर्य, डा. वेदव्यास राय, रामचरित मौर्य, कामेश्वर राय, दिनेश सिंह, निरंजन राय, विजयकांत राय, सुनील राय, दिलीप त्रिशुलिया, आलोक राय, अरविंद वर्मा, बंधु राम, रामप्रताप राय आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।