उपमुख्यमंत्री का आज जिले में होगा आगमन
Chandauli News - प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार को चंदौली में जनकल्याणकारी कार्यों का निरीक्षण करेंगे। वे कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। उपमुख्यमंत्री वाराणसी सिगरा स्थित रुद्राक्ष...
चंदौली, संवाददाता । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का शनिवार को जिले में आगमन होगा। इस दौरान सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याणकारी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। साथ ही कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसको लेकर जिले में विभागीय अधिकारी तैयारियों में जुटे रहे। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक वाराणसी सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे प्रस्थान करेंगे। इसके बाद वाराणसी और चंदौली में सरकार की चलाई जा रही जन कल्याणकारी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। साथ ही साथ ही सांय चार बजे कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार की चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसको लेकर विभागीय अधिकारी पूरे दिन योजनाओं और परियोजनाओं से संबंधित फाइलों को ठीक-ठाक करने में लगे रहे। मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित अद्यतन प्रगति सूचनाओं के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित होने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।