धान खरीद में बिचौलियों की शिकायत मिली तो अफसर पर होगी कार्रवाई: डिप्टी सीएम
Chandauli News - उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने चंदौली में विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जल निगम की धीमी प्रगति और स्वास्थ्य विभाग में बाहरी दवाओं की बिक्री पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया...
चंदौली, वरिष्ठ संवाददाता । उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान डिप्टी सीएम ने जलनिगम की ओर कराए जा रहे कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम को कड़ी फटकार लगाई। कहा कि धरातल पर कार्य करें। कागजों पर नहीं। वहीं बाहरी दवाओं के लिखने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही धान खरीद में गड़बड़ी और बिचौलियों की शिकायत मिलने पर जिम्मेदार अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की हिदायत दी। डिप्टी सीएम ने जिला अस्पतालों में बाहर से दवाएं लिखे जाने पर नाराजगी जतायी। चेताया कि भविष्य में ऐसी शिकायत आयी तो संबंधित के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मरीजों का स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार गंभीर है। ऐसी लापरवाही संज्ञान में आई तो बक्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को अस्पतालों में चिकित्सकों की उपलब्धता और ओपीडी में समय से मरीजों का बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने रैबीज एवं स्नेक की दवाओं की उपलब्धता की जानकारी स्टोर इंचार्ज से मोबाइल से वार्ता कर ली। साथ ही सीएमएस को हिदायत दी कि समय से डिमांड करते रहे दवाइयां पर्याप्त हैं। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार 70 प्लस के बुजुर्गों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से गोल्डन कार्ड बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है। जिले में इस वृहद अभियान के तहत गांव में कैंप के माध्यम से शत प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनवाया जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए कहा की नई सड़कों का निर्माण जो स्वीकृत हैं। उसे पूरी गुणवत्ता एवं मानक रहित बनाया जाए। प्रदेश में सड़कों की गड्ढा मुक्त अभियान चलाकर कार्य कराया जा रहा है। इसमें बेहतर ढंग से सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित किया जाए। पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत जिले में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम रहने पर नाराजगी व्यक्त किया। कहा कि अभियान चलाकर निजी आवासों पर सोलर रूप टॉप यंत्र की स्थापना किया जाए। उप मुख्यमंत्री जी ने डिप्टी आरएमओ से कहा कि धान क्रय केंद्र पर बिचौलिए नहीं दिखने चाहिए। कहीं भी बिचौलियों की शिकायत मिली तो संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पीडीडीयू नगर विधायक रमेश जायसवाल, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, चकिया विधायक कैलाश आचार्य, प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी, परियोजना अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, उपनिदेशक कृषि, पर्यटन अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ठेले-खोमचे वालों को मुहैया कराएं ऋण
चंदौली। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा किया। कहा कि ठेले-खोमचे पर दुकान लगाने वालों को सहूलियत पूर्वक ऋण वितरण किया जाए। वृद्धा, दिव्यांग एवं निराश्रित पेंशन की समीक्षा करते हुए कहा कि पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता रहे। इसे संबंधित विभाग सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने पर्यटन स्थल, खाद एवं रसद विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, ऊर्जा विभाग, नेडा विभाग की समीक्षा किया। अंत में सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि टीम भावना के साथ बेहतर कार्य कर जिले की जनता को गरीब कल्याण योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ लाभान्वित किया जाए।
डिप्टी सीएम से न्यायालय के मुद्दे को लेकर मिले अधिवक्ता
चंदौली। संयुक्त बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को कलेक्ट्रेट में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मिला। इस दौरान अधिवक्ताओं ने पत्रक सौंपकर जिला न्यायालय निर्माण के मुद्दे को उठाया। साथ ही अन्य समस्याओं से अवगत कराया। मांग किया कि समस्याओं का तत्काल निस्तारण कर चंदौली के विकास को गति प्रदान किया जाए। अधिवक्ताओं ने कहा कि तमाम प्रयासों के बाद भी जिला न्यायालय निर्माण का कार्य आगे नहीं बढ़ रहा है। कहा कि जिला गठन के बाद 27 वर्षों बाद भी जिले विकास नहीं हो पाया है। इस मौके पर शैलेंद्र प्रताप सिंह, राकेश रत्न तिवारी, अनिल कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, शमशुद्दीन, सुल्तान अहमद, वीरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
उपमुख्यमंत्री से की महिला चिकित्सक की शिकायत
चंदौली। जिले के दौरे पर आए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से कलेक्ट्रेट में फरियादियों ने मुलाकात कर स्वास्थ्य विभाग की शिकायत की। हिनौता जगदीश सराय निवासी अखिलेश गिरी ने डिप्टी सीएम से जिला अस्पताल की महिला चिकित्सक की ओर से पत्नी के प्रसव के दौरान सात हजार रुपये की बाहर की दवा लिखे जाने की शिकायत किया। कहा कि प्रसव पीड़ा से कराह रही पत्नी को तीन घंटे तक अस्पताल में रखा गया। जब बाहर की दवा आई। तब जाकर उसका आपरेशन किया गया। इसकी मुख्यमंत्री पोर्टल के जरिए शिकायत दर्ज कराई गयी। इसका गलत तरीके से निस्तारण भी कर दिया गया। इस मामले को डिप्टी सीएम ने संज्ञान में लिया और जांच के आदेश की बात कही। यह भी भरोसा दिया कि जिला अस्पताल का जल्द औचक निरीक्षण कर वहां व्याप्त कमियों को देखा जाएगा। ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।