कोहरा होने पर नाव नहीं चलाने का निर्देश
Chandauli News - धानापुर में घने कोहरे के कारण नगवां चोचकपुर घाट के बीच दो नावें टकरा गईं। प्रशासन ने नाविकों को निर्देश दिए हैं कि कोहरे के समय नाव का संचालन न किया जाए। इस घटना में किसी को चोट नहीं आई। थाना प्रभारी...
धानापुर। घने कोहरे के चलते नगवां चोचकपुर के बीच गंगा में दो नावों के आपस में टकराने के बाद से प्रशासन अलर्ट मोड में है। एसओ ने नाविकों को कोहरा होने पर नाव संचालन बंद रखने के निर्देश दिया है। शुक्रवार को सुबह घना कोहरे के बीच नगवां चोचकपुर घाट के बीच गंगा में दो नावें आपस में टकरा गईं। संयोग अच्छा रहा कि इस घटना में किसी को कोई क्षति नहीं हुई। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी महेश कुमार सिंह ने नगवां चोचकपुर घाट पर पहुंचकर नाविकों को दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जब तक कोहरा छंट न जाये तब तक किसी भी दशा में गंगा में नावों का संचालन न किया जाए। चेताया कि लोक निर्माण विभाग से मिले दिशा निर्देश पर ही नाव का संचालन किया जाए। ताकि इस तरह की कोई घटना दोबारा न होने पाए। उन्होंने नाव पर सवारी ओवरलोड न ले जाने के सख्त निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।