Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsDemand to Relocate PDDU Nagar Tehsil to Alinagar for Better Accessibility

अधिवक्ताओं ने की तहसील स्थानांतरण की मांग

Chandauli News - पीडीडीयू नगर में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की बैठक हुई, जिसमें बिलारीडीह में स्थित तहसील को अलीनगर में स्थापित करने की मांग की गई। अधिवक्ताओं ने बताया कि वर्तमान स्थान पर आने-जाने में कठिनाई होती है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीFri, 29 Nov 2024 12:27 AM
share Share
Follow Us on

पीडीडीयू नगर। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की बैठक गुरुवार को नगर के पराहूपुर स्थित प्रिया नगर कालोनी में हुई। इसमें बिलारीडीह में संचालित पीडीडीयू नगर तहसील को अलीनगर में स्थापित किए जाने की मांग की। सिविल बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूर्व जिला महामंत्री वीरेंद्र प्रताप सिंह दाढ़ी ने कहा कि तहसील को ऐसी जगह स्थापित करवा दिया गया है। जहां आने जाने में फरियादियों और अधिवक्ताओं को दिक्कत होती है। सवारी वाहनों को संचालन वहां तक नहीं होता है। अगर तहसील को अलीनगर में स्थापित करा दिया जाएगा तो चंदौली कचहरी जाने वाले लोगों को भी राहत मिल जाएगी। कहा कि शासन को इस समस्या की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि फरियादियों के समस्या का समय से समाधान हो सके। इस मौके पर विजय बहादुर सिंह, तारकेश्वर सिंह, धर्मेंद्र कुमार, कमलेश चंद्र पांडेय, सुनील यादव, संतोष श्रीवास्तव, अमित सिंह, सुनीता चौधरी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें