Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीDemand for Justice Minor Girl s Murder Case Remains Unsolved in Naugarh

छात्रा की हत्या का खुलासा करने की मांग

नौगढ़ के मलेवर (विनायकपुर) गांव में तीन महीने पहले नाबालिग छात्रा की हत्या हुई थी, लेकिन अभी तक मामले का खुलासा नहीं हुआ है। आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष उपेन्द्र गाडगे...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSun, 15 Sep 2024 12:21 PM
share Share

नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के मलेवर (विनायकपुर) गांव से सटे सीवान में बीते तीन माह पूर्व नाबालिग छात्रा की हत्या कर शव फेका गया था। लेकिन अभी तक छात्रा की हत्या का खुलासा नहीं हुआ। इस दौरान रविवार को आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष उपेन्द्र गाडगे के नेतृत्व में सीओ आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा से मिलकर जल्द से जल्द खुलासा करने की अपील की। बताया हत्या का खुलासा जल्द ही नहीं होने पर आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ता थाने का घेराव कर धरना प्रदर्शन करेंगे। जिलाध्यक्ष उपेन्द्र गाडगे ने कहा नाबालिग दलित किशोरी की हत्या के मामले पुलिस की काफी सुस्त जांच कर रही है। घटना के तीन माह बीत जाने के बाद भी आरोपी हाथ नहीं लगे। सीओ आपरेशन कृष्णमुरारी शर्मा ने आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ को आश्वस्त करते हुए कहा घटना का खुलासा जल्द ही कर लिया जाएगा। इसमें श्यामसुंदर, विमलेश यादव,अवधेश मास्टर, रामचंद्र राम, प्रदीप बैद्म आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख