हंगामा के कारण सस्ते गल्ले की दुकान का नहीं हुआ आवंटन
Chandauli News - मनकपड़ा गांव में एक वर्ष से रिक्त सरकारी कोटे की दुकान का चयन मंगलवार को हंगामे के चलते नहीं हो सका। अधिकारियों ने केवल ब्राह्मण, ठाकुर और लाला को ही पात्र बताया, जिससे ग्रामीणों ने विरोध किया। मामले...

इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। मनकपड़ा गांव स्थित एक वर्ष से रिक्त पड़ी सरकारी कोटे की दुकान का पर्यवेक्षणीय अधिकारी की उपस्थिति में मंगलवार को दुकान का चयन हंगामे के चलते नहीं हो सका। मनकपड़ा पंचायत भवन पर एडीओ पंचायत अरविंद सिंह और खंड शिक्षाधिकारी अजय कुमार की उपस्थिति में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान की चयन प्रक्रिया आरंभ हुई। अधिकारियों ने सामान्य सीट का हवाला देते हुए सिर्फ ब्राह्मण, ठाकुर और लाला को ही पात्र होने की बात कही, जिस पर उपस्थित ग्रामीण हंगामा करने लगे और सामान्य सीट में सब की भागीदारी की बात कहने लगे। मामला बिगड़ता देख अधिकारी मौके से यह कहकर चले गए की दुकान का चयन अगली बार किया जाएगा।
सस्ते गल्ले की दुकान के चयन प्रक्रिया में कुल सामान्य जाति के आधा दर्जन उम्मीदवार थे। इसके साथ ही समूह की महिलाएं भी उपस्थित थी। अनुसूचित जाति व पिछड़ी जाति के लोग भी सामान्य जाति में अपना हक मांग रहे थे। लेकिन अधिकारियों के इंकार करने पर उपस्थित ग्रामीण हंगामा करने लगे। एडीओ पंचायत अरविंद सिंह ने बताया कि दुकान के चयन की अगली तिथि शीघ्र ही निर्धारित की जाएगी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।