कांग्रेस ने सेना के समर्थन में निकला जयहिन्द तिरंगा यात्रा
Chandauli News - पीडीडीयू नगर के सुभाष पार्क से निकली यात्रा में पाकिस्तान के खिलाफ दिखा रोष कांग्रेस ने सेना के समर्थन में निकला जयहिन्द तिरंगा यात्रा कांग्रेस ने सेन

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू नगर के सुभाष पार्क से रविवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरूण द्विवेदी की अगुवाई में भारतीय सेना के समर्थन में जयहिन्द तिरंगा यात्रा निकाला गया। तिरंगा यात्रा नगर भ्रमण के दौरान पाकित्सान मुर्दाबाद,पाकिस्तान होश में आओ, भारतीय सेना जिंदाबाद का का नारा लगता रहा। प्रदेश क्रांग्रेस कमेटी के महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा की आज पूरा देश भारत की एकता अखंडता व सुरक्षा के लिए सेना और सरकार के समर्थन में खड़ा है। पाकिस्तान किसी भी परिस्थिति में भरोसे के लायक़ नहीं है,आतंकवाद को बढ़ावा देना और भारत में आतंकवादी हमले करना पाकिस्तान की फितरत है।
ऐसे में आज भारतीय सेना के पास सुनहरा अवसर है कि पाकिस्तान को सबक़ सिखाकर दुनिया का भूगोल बदल दे। जिला अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान को सबक़ सिखाने के लिए आतुर है। मेरे दो सगे भाई एक पाकिस्तान व दूसरे चीन की सीमा पर तैनात है। भारत सरकार को सेना का हांथ नहीं बांधना चाहिए। अगर आज हम चूक गये तो यही पाकिस्तान पुनः एक दिन भारत की पीठ में छूरा भोंकेगा। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा कि आज देश की 140 करोड़ जनता सहित पूरा विपक्ष सेना और सरकार के साथ डटकर खड़ा है, हमारी सेना सीमा पर हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। पूरा देश पाकिस्तान को सबक़ सिखाने के लिए तैयार है। पाकिस्तान की हालत ख़स्ता है ऐसे में भारत सरकार को कोई भी फ़ैसला करने से पहले देश के लोगों की भावना व भविष्य में आने वाली चुनौतियों को मद्देनज़र ही कोई निर्णय करना चाहिए। भारत के पास पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए अच्छा मौका है, हमे इंदिरा गांधी की तरह बिना अमेरिकी दबाव में आए अपनी एकता अखंडता व सुरक्षा के हिसाब से खुद निर्णय करना चाहिए। इस दौरान रामजी गुप्ता, विजय त्रिपाठी, सतीश बिंद, अकील अहमद बाबू, शाहिद तौसीफ, तरुण पांडेय, डॉ आरके शर्मा, संगीता सिंह, समीम सादात, डॉ रीना, शमीम मिल्की, असद इकबाल, सतपाल सिंह, दशरथ चौहान, इसरार कुरेशी, उषा यादव, निहाल अख्तर, दिनेश चंद्र, मोहम्मद इमरान, शिवेंद्र मिश्रा, दानिश परवेज, ध्रुव सिंह, राजकुमार अरोड़ा, इम्तियाज अहमद, विजय गुप्ता, कन्हैया मोदनवाल, मनोज यादव, संजय मिश्रा, संजय जयसवाल, ट्रीजा एलियट, मोहम्मद आसिफ, अनवर सादात, नवीन पांडेय, संतोष तिवारी,मुकीम खान, दुर्गा जायसवाल,हमीर शाह बुद्धू, राकेश सिंह, भगवान दास यादव, अनुज गुप्ता, गोविंदा, पंकज कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।