संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदलने पर आक्रोश
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जताया विरोध संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदलने पर आक्रोश संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बद
चंदौली। संवाददाता वाराणसी में संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदले जाने पर कांग्रेसजनों में आक्रोश है। उत्तर प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर जिले के कार्यकर्ताओं मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध जताया। साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्रक जिलाधिकारी को सौंपा गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि बीते दिनों प्रधानमंत्री ने बनारस के पुराने प्रतिष्ठित स्टेडियम के आधुनिक निर्माण का उद्धघाटन किया। साथ ही स्टेडियम से जुड़ा बाबू संपूर्णानंद का नाम हटा दिया गया। यह काफी आपत्तिजनक एवं शर्मनाक ही नहीं। बल्कि काशी एवं उसकी गौरवशाली विरासत का अपमान भी है। सरकार के इस घृणित कार्य से काशी के लाखों लोग आहत हुए हैं। कहा कि संपूर्णानंद का बनारस का वैदिक नामकरण वाराणसी करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। उसे वाराणसी नाम की आड़ लेकर आज एक स्टेडियम से संपूर्णानंद का ही नाम हटा दिया गया। कांग्रेस इस अनैतिक काम का पुरजोर विरोध करती है। चेताया कि डा. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम नाम फिर से बहाल किया जाए। अन्यथा कांगे्रसजन इसको एक आंदोलन बनाने का काम करेगी। इस मौके पर रामजी गुप्ता, डा. नारायण मूर्ति ओझा, मधुराय, रजनीकांत पांडेय, गंगा प्रसाद, अरुण द्विवेदी, प्रदीप मिश्रा, हसन खान, नवीन पांडेय, दशरथ चौहान, माधवेंद्र मूर्ति ओझा, अतुल कुमार पांडेय, शिवेंद्र मिश्रा, परमानंद पटेल, सत्येंद्र उपाध्याय, इंद्रजीत मिश्रा, प्रकाश शर्मा, सलीम उर्फ पप्पू, आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।