एसपी से गुहार लगाने के बाद हालत बिगड़ी

पुलिस लाइन में एसपी हेमंत कुटियाल से न्याय की गुहार लगाकर बाहर निकले पीड़ित रमौली गांव निवासी अभिराम सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इससे वह अचेत होकर सड़क किनारे नाले के समीप गिर गए। आनन-फानन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 2 Nov 2020 10:30 PM
share Share

पुलिस लाइन में एसपी हेमंत कुटियाल से न्याय की गुहार लगाकर बाहर निकले पीड़ित रमौली गांव निवासी अभिराम सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इससे वह अचेत होकर सड़क किनारे नाले के समीप गिर गए। आनन-फानन में परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

बलुआ थाना क्षेत्र के रमौली गांव निवासी पीड़ित परिवार ने एसपी को दिए पत्र में आरोप लगाया है कि कुछ दबंग लोग उनकी कीमती जमीन को धोखाधाड़ी कर हड़प ली है। इस प्रकरण में सीओ सकलडीहा के हस्तक्षेप के बाद थाने में मदन सिंह, रमेश सिंह, कमलाकांत सिंह व शैलेंद्र पांडेय के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। इसपर विपक्षियों की ओर से मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाते हुए धमकी दिया जा रहा है। इसकी शिकायत बलुआ थाना प्रभारी से की गई। लेकिन विपक्षियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे परिवार डरा व सहमा हुआ है। ऐसे में कभी भी परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है। पीड़ित परिवार ने जान-माल की सुरक्षा के साथ ही धोखाधड़ी करने वालों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की है। चेताया कि यदि न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या करने को विवश होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें