Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsComplete Solution Day Held in Chandauli Complaints Addressed by Officials

आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल पोषाहार का नहीं हो रहा वितरण

Chandauli News - चंदौली जिले में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। नौगढ़ में सीडीओ और एसपी की अध्यक्षता में फरियादियों की शिकायत सुनी गई। कुल 199 प्रार्थना पत्रों में से केवल 15 का निस्तारण किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीTue, 18 March 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल पोषाहार का नहीं हो रहा वितरण

चंदौली, हिटी। जिले के सभी तहसीलों में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। नौगढ़ में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ और एसपी की अध्यक्षता में फरियादियों की शिकायत सुनी गई। वहीं अन्य सभी तहसीलों में संबंधित उपजिलाधिकारियों ने समस्याएं सुनी। नौगढ़ में फरियादियों ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल पोषाहार का वितरण नहीं होने, आरक्षित वन भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत दर्ज कराई। वहीं कई विभागीय अफसरों के नहीं आने पर सीडीओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सभी तहसीलों में समाधान दिवस के दौरान कुल 199 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र के जरिए शिकायत दर्ज करायी। इसमें मौके पर सिर्फ 15 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को सौंपकर समय से और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही चेताया गया कि यदि प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई तय की जाएगी। नौगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार, तहसील सभागार में जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की अध्यक्षता में हुई। इसमें कुल 79 प्रार्थना पत्र आए। जिसमें मौके पर 7 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हुआ। इस दौरान सीडीओ ने अनुपस्थित कई विभागीय अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। संपूर्ण समाधान दिवस में आंगनबाड़ी केंद्रों से बाल पोषाहार का वितरण नहीं किए जाने, आरक्षित वन भूमि में अवैध रूप से अतिक्रमण कर के धड़ल्ले से घर मकान निर्माण कराने, ग्राम पंचायत जरहर के चकचोईयां में निर्माणाधीन सीएनजी गैस प्लांट में लिए गए किसानों की भूमि का मुआवजा नहीं मिलने, ग्राम पंचायत मलेवर में विकास कार्य प्रभावित रखकर योजनाओं से स्वीकृत राजकीय धनराशि को डकारने आदि के संबंध में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की गई। ग्राम पंचायतो में बनवाए गए सामुदायिक शौचालयों में ताला बंद रहने से ग्रामीणों को लाभ पाने से वंचित रह जाने के मामले में मुख्य विकास अधिकारी ने डीपीआरओ को स्थलीय जांच करके रिपोर्ट दिए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में पड़े प्रार्थना पत्रों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराने के लिए एक सप्ताह के अंदर स्थलीय सत्यापन कर रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड कराया जाए। इसमं किसी प्रकार की लापरवाही अथवा लेटलतीफी क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार, उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर सहित जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। चंदौली संवाददाता के अनुसार, सदर तहसील सभागार में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 18 फरियादियों ने प्रार्थना दिया। इसमें मौके पर सिर्फ दो शिकायतों का निस्तारण हुआ। इस दौरान तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। नियामताबाद प्रतिनिधि के अनुसार, पीडीडीयू नगर तहसील में एसडीएम आलोक कुमार की देखरेख में सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ। इसमें कुल 40 प्रार्थना पत्र पड़े। जिनमें एक प्रार्थना पत्र का निस्तारण मौके पर हुआ। इस अवसर पर सीओ आशुतोष, तहसीलदार राहुल सिंह, नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह, बीडीओ शरदचंद्र शुक्ला आदि मौजूद रहे। चकिया प्रतिनिधि के अनुसार, तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इसमें विभिन्न मामलों के 25 प्रार्थना पत्र पड़े। जिनमें दो प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार सुरेश चंद्र, नायब तहसीलदार आशुतोष राय,सीओ राजीव सिसोदिया, बीईओ रामटहल, बीडीओ विकास सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार, तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 37 प्रार्थना पत्र पड़े। इसमें तीन का निस्तारण किया गया। इस मौके पर सीओ रघुराज, तहसीलदार अजीत सिंह, वीडीओ विजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।