निरीक्षण के दौरान लंबित मामलों का निस्तारण करने का निर्देश
Chandauli News - चकिया तहसील का अपर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान देखा अभिलेख निरीक्षण के दौरान लंबित मामलों का निस्तारण करने का निर्देशनिरीक्षण के दौरान लंबित मामलों क

चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया तहसील का रविवार की दोपहर अपर आयुक्त सुभाष चंद्र यादव ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अभिलेखों की गहनता से जांच करते हुए लंबित मामलों के जल्द निस्तारण की बात कहीं। वही अपर आयुक्त का उपजिलाधिकारी कार्यालय में बैठकर आवभगत कराने और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों का तहसील के विभिन्न पटलों के जांच करने का मामला चर्चा का विषय रहा। रविवार की दोपहर तहसील परिसर पहुंचे अपर आयुक्त सीधे उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने उपजिलाधिकारी विकास मित्तल से विभिन्न पटल के पत्रावलियों और अभिलेखों को लेकर जानकारी ली। हास्यास्पद रहा कि अपर आयुक्त ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में बैठकर ही नजारत, रजिस्टार कानूनगो, संग्रह अनुभाग, रिकॉर्ड रूम सहित तहसीलदार कार्यालय के अभिलेखों की जांच कर ली, वहीं उनके साथ है आये दो अधीनस्थ कर्मचारियों ने तहसील के विभिन्न पटलों की जांच पड़ताल किये। यह तहसील के कर्मचारियों में चर्चा का विषय बना रहा अपर आयुक्त ने उप जिलाधिकारी और तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव को पुराने लंबित मुकदमों में त्वरित निस्तारण करने और पत्रावलियों के समुचित रखरखाव के निर्देश दिए। इस दौरान नायब तहसीलदार आशुतोष राय, आरके लोकेश द्रिवेदी, अरविंद पांडेय,हरमेश,प्यारेलाल सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।
अपर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
नगर पंचायत प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रकार के करों में की गई बेतहाशा वृद्धि के विरोध में गांधी पार्क में धरना दे रहे जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने अपर आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। समिति के लोगों ने अपर आयुक्त को अवगत कराया कि नगर के जिन गलियों में पेयजल की पाइप नहीं लगी है। वहां के निवासियों से भी जलकर का पैसा वसूला जा रहा है जो न्याय संगत नहीं है। जिस पर उन्होंने मामले की जांच के निर्देश दिए। प्रतिनिधि मंडल में लालचंद सिंह, विनोद सिंह, वशिष्ठ मौर्य, राकेश मोदनवाल, पुल्लू यादव रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।