दो वाहनों की टक्कर में पांच लोग घायल
Chandauli News - चहनियां में बुधवार रात बोलेरो और एसयूवी की टक्कर में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां विजय शंकर की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया।...
चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां कस्बा के पास बुधवार की देर रात बोलेरो और एसयूवी की टक्कर में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां विजय शंकर की हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बबुरी थाना क्षेत्र के कोदोचक गांव के रहने वाले 42 वर्षीय मुरारी प्रसाद, 35 वर्षीय विजय शंकर, 31 वर्षीय अनिल कुमार, 16 वर्षीय खुशी बुधवार को खिचड़ी पहुंचाकर चहनियां से अपने घर वापस जा रहे थे। सकलडीहा की तरफ से एसयूवी सवार अनिल कुमार भी घर जा रहा था। चहनियां कस्बा के पास चन्दौली वाया चहनियां मुख्य मार्ग पर एसयूवी-बोलेरो की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। एसयूवी सवार तो बच गया, लेकिन बोलेरो में सवार सभी घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। सभी का प्राथमिक उपचार किया गया, जिसमें विजय शंकर की हालत गम्भीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।