Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsCMO Conducts Surprise Inspection at Primary Health Center in Shahabganj

सीएमओ के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

Chandauli News - मुख्य चिकित्साधिकारी वाई के राय ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों को दिशा निर्देश दिए और दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीWed, 5 March 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
सीएमओ के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। मुख्य चिकित्साधिकारी वाई के राय ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिसर में भवन का निर्माण कराये जाने को लेकर जानकारी लिया। इसके साथ ही चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सीएमओ के औचक निरीक्षण से चिकित्सकों में खलबली मचा रहा। सीएमओ ने निरीक्षण के दौरान दवाओं का रख रखाव और सावधानी बरतने का निर्देश दिया। इसके साथ ही दवाओं की उपलब्धता के बारे में चिकित्सा अधिकारी से जानकारी लिया। उन्होंने कहा कि दवा बाहर से न लिखीं जाय। किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर में खाली पड़ी जमीन पर लेवर रूप,लैब स्टाप रूम,लैब,मिटिंग हाल का निर्माण को लेकर जानकारी लिया। उन्होने मौके पर भूमी की पैमाइश भी कराया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.वाईके राय ने बताया कि शीघ्र ही भवन का प्राक्कलन तैयार कराया जाएगा। शासन से धन अवमुक्त होते ही भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जायेगा। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा नीलेश मालवीय,डा मणीकेश सिंह, नरेन्द्र यादव, श्रवण श्रीवास्तव, हरिद्वार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें