राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाएंगे परिषदीय स्कूलों के बच्चे
Chandauli News - सकलडीहा से बच्चों की टीम 18-19 मार्च को कानपुर में होने वाली परिषदीय स्कूलों की राज्य स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता के लिए रवाना हुई। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बच्चों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया...

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। कानपुर में 18-19 मार्च को आयोजित होने वाली परिषदीय स्कूलों की राज्य स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सकलडीहा से बच्चों की टीम रवाना हो गई। सोमवार को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सकलडीहा के रैपुरा कंपोजिट विद्यालय से हरी झंडी दिखाकर बच्चों को रवाना किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को खेलकिट सामग्री दी और मेहनत से प्रदर्शन करने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा बच्चों अभिभावकों और शिक्षकों के अथक प्रयास से ही कोई प्रतिभा निखरती है। खेल में अपार सम्भावनाएं हैं। इसके लिए लगन होनी चाहिए। बेसिक स्कूलों की बाल राज्य स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता दो वर्गों में कराई जा रही है। प्रधानाध्यापक डॉ. देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पहले वर्ग में 12-13 मार्च को लखनऊ में आयोजित थी। जिसमे एथलेटक्सि, हाकी फुटबाल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस का आयोजन गुरु गोबन्दि सिंह स्टेडियम लखनऊ में हुई थी। दूसरे चरण का आयोजन 18 -19 मार्च को कानपुर में होने जा रहा है। जिसमें कुश्तीख् जूडो, ताइक्वाडो, खोखो, कबड्डी, बालीबाल, हैण्डबाल, जिमनास्टिक और लोकगीत एकांकी का आयोजन होगा। वाराणसी मण्डल में चन्दौली के कुल 25 बच्चे प्रतिभाग कर रहें है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक डा देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक विवेकानन्द दूबे, राजेन्द्र सिंह, दिलीप कुमार, चन्द्रशेखर आजाद, देव कुमार आनन्द, नारद यादव, बीनू कुमारी उपस्थित रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।