अस्थाई बस स्टैंड से प्रतिदिन पांच महाकुम्भ बस होंगी रवाना
Chandauli News - महाकुम्भ मेला 2025 के आयोजन की तैयारियों में चंदौली परिवहन विभाग ने कटसिला के पास एक अस्थाई बस अड्डा तैयार किया है। श्रद्धालुओं को प्रतिदिन पांच बसों में भेजा जाएगा। 35 श्रद्धालुओं को पहली बार बस से...
चंदौली, संवाददाता। महाकुम्भ मेला 2025 के आयोजन की तैयारियों को लेकर चन्दौली परिवहन विभाग ने अपनी योजनाओं को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। कटसिला के पास हाइवे किनारे एक अस्थाई बस अड्डा तैयार किया गया है, जहां से श्रद्धालुओं को महाकुम्भ के लिए भेजा जाएगा। परिवहन विभाग ने बसों की व्यवस्था की है। जहां से प्रतिदिन पांच बसों में श्रद्धालुओं को भेजा जाएगा। शुक्रवार को पहले दिन 35 श्रद्धालुओं को बस से महाकुम्भ मेला स्थल के लिए रवाना किया गया। परिवहन विभाग के संभागीय निरीक्षक अशोक यादव ने बताया कि 26 फरवरी तक यह सेवा जारी रहेगी। इस दौरान श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे पेयजल, प्रतीक्षालय आदि की सुविधा प्रदान की जाएगी। ताकि उनकी यात्रा सुखद और सुरक्षित हो सके। इस योजना के तहत श्रद्धालुओं को एक विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। आरआई अशोक कुमार यादव ने पहले दिन की बस को रवाना करते हुए कहा कि यह व्यवस्था महाकुम्भ के लिए समर्पित श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए की गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में और बसें उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु महाकुम्भ मेला में सम्मिलित हो सकें। इस मौके पर प्रतीक जोशी, जितेंद्र सरोज, राजेंद्र, शिशिर सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।