Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीChandauli The bull climbed on the roof of the two storey complex jumped on the roof next to the green plants see VIDEO

चंदौली: दो मंजिला कांप्लेक्स की छत पर चढ़ा सांड़, हरे हरे पौधे देख बगल वाली छत पर लगाई छलांग, देखिये VIDEO

ग्रामीण इलाकों में किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे छुट्टा पशु शहरी इलाकों में हादसों का सबब तो पहले से थे अब कई नई परेशानियां खड़ी कर रहे हैं। सोमवार को तो हद ही हो गई। एक सांड़ पहले दो मंजिला...

Yogesh Yadav पीडीडीयू नगर (चंदौली) कार्यालय संवाददाता, Mon, 2 Dec 2019 09:48 PM
share Share

ग्रामीण इलाकों में किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे छुट्टा पशु शहरी इलाकों में हादसों का सबब तो पहले से थे अब कई नई परेशानियां खड़ी कर रहे हैं। सोमवार को तो हद ही हो गई। एक सांड़ पहले दो मंजिला कांप्लेक्स की छत पर चढ़ा। वहां कुछ देर टहलने के बाद गली के उस पास स्थित एक छत पर लगे गमले में हरे हरे पौधे देख वहां छलांग लगा दी। मुहल्ले वालों की नजर पड़ी तो खलबली मच गई। किसी तरह घंटों की मशक्कत के बाद सांड़ को सकरी सीढ़ियों से होते हुए नीचे उतारा जा सका। 

पीडीडीयू नगर की घनी आबादी वाले धर्मशाला मुहल्ले में नगर पालिका कार्यालय से सटा हुआ गांधी कांप्लेक्स है। सोमवार को इसी कांप्लेक्स में घुसने के बाद सांड इसकी पहली मंजिल पर पहुंच गया और किसी की नजर नहीं पड़ी। वहां दुकानें बंद होने से सांड़ दूसरी मंजिल पार कर कांप्लेक्स की छत पर पहुंच गया। कांप्लेक्स की छत पर कुछ देर टहलने के बाद उसकी नजर होटल व्यवसायी रामाश्रय जायसवाल की छत पर लगे गमलों पर पड़ी।

हरे हरे पौधे देख सांड से रहा नहीं गया और पांच फीट की गली को फांद कर कांप्लेक्स की छत से रामाश्रय जायसवाल की छत पर कूद गया। ऊपर छत पर सांड़ टहलता रहा और नीचे रामाश्रय जायसवाल का परिवार बेखबर रहा। मुहल्ले वालों की नजर जब दो मंजिला मकान की छत पर गमले के पौधे खाते सांड़ पर पड़ी तो खलबली मच गई। तत्काल नगर पालिका से कर्मचारियों को बुलाया गया। 

परिवार की महिलाएं घर से बाहर निकल आईं। पहले सांड़ को जबरिया रस्सी से बांधकर नीचे  लाने की कोशिश हुई। लेकिन सफलता नहीं मिलने पर दुलार और पुचकार का सहारा लिया गया। माना गया कि सांड भोजन की तलाश में इतनी ऊंचाई तक आ गया है। उसके लिए रोटी का इंतजाम किया गया। रोटी खिलाते और दिखाते हुए धीरे-धीरे उसे छत से सीढ़ी के पास लाया गया। फिर एक एक कर सभी सीढ़ियों से उतारते हुए नीचे लाया गया। जैसे ही सांड़ सबसे नीचे आया और गली देख वहां से भागा परिवार वालों की जान में जान आई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें