एसपी ने देर रात ड्यूटी प्वाइंट को किया चेक
Chandauli News - चंदौली में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कांवड़ियों की ड्यूटी और जन्माष्टमी पर्व की सुरक्षा का औचक निरीक्षण किया। पुलिस कर्मियों से सुरक्षा इंतजामों की जानकारी ली और सतर्क रहने का निर्देश दिया। एसपी...
चंदौली, संवाददाता । पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने रविवार की देर रात औचक निरीक्षण कर बिहार बॉर्डर के नौबतपुर से पड़ाव तक कांवड़ियों की ड्यूटी व जन्माष्टमी पर्व के मद्देनजर सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों के ड्यूटी प्वाइंट को चेक किया। साथ ही पुलिस कर्मियों से सुरक्षा के इंतजामों के बारे में जानकारी ली। वहीं पुलिस कर्मियों को सतर्कता बरने का निर्देश दिया। एसपी ने डायल-112 के वाहनों और थानों के वाहनों की भी जांच की। कहा कि सावन के महीने में कांवड़ियों की सुरक्षा व आगामी त्योंहार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, चेहल्लुम के दृष्टिगत पुलिस को सतर्क रहने की जरूरत है। चेताया कि अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने भगवानपुर नहर पुलिया के समीप पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और बिहार से वाराणसी की तरफ जा रहे कांवड़ियों से बातचीत कर उनका हाल चाल लिया। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी पर्व पर सुरक्षा के मद्देनजर जिले में व्यापक पुलिस प्रबंध किए गए हैं। वहीं सभी थाना प्रभारियों को कड़ी सतर्कता व चौकसी बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही पुलिस संदिग्ध स्थानों पर गश्त के जरिए संदिग्धों पर नजर रखने और आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों को भी चेक करने की हिदायत दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।