Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsChandauli Police Launches Campaign Against Drinking and Driving

उत्पात मचाने वाले 16 शराबियों के खिलाफ हुई कार्रवाई

Chandauli News - चंदौली पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर 16 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने लोगों से मादक पदार्थों...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 22 Feb 2025 02:59 PM
share Share
Follow Us on
उत्पात मचाने वाले 16 शराबियों के खिलाफ हुई कार्रवाई

चंदौली। जिला पुलिस सड़क, कार, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने या शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर शुक्रवार की रात जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर ऐसे जगहों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वाले 16 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। एसपी ने कह कि सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने, रंगबाजी, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने, छेड़खानी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई जारी है। अभियान में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई। एक बार से अधिक पकड़े जाने पर डिफॉल्टर्स का लाइसेंस भी निरस्त करवाने की कार्रवाई की जा रही है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संवेदनशील जगह चिह्नित कर पुलिस अभियान चला रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि मादक पदार्थों और शराब के सेवन से आर्थिक और शारीरिक हानि होती है। ऐसे में शराब न पीएं। शराब पीकर वाहन न चलाएं। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें