Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsChandauli Health Facilities Must Renew Registration by April 30 to Avoid Legal Action

बिना पंजीकरण कराए चिकित्साभ्यास करने पर होगी कार्रवाई

Chandauli News - चंदौली में सभी निजी नर्सिंग होम, चिकित्सालय और क्लीनिक को 30 अप्रैल तक अपने पंजीकरण प्रमाण पत्र का नवीनीकरण कराना अनिवार्य है। इसके बाद नवीनीकरण के लिए किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। बिना वैध...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीFri, 28 Feb 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
बिना पंजीकरण कराए चिकित्साभ्यास करने पर होगी कार्रवाई

चंदौली। जिले में संचालित निजी नर्सिंग होम, चिकित्सालय, क्लीनिक, पैथालाजी सेन्टर, एक्स-रे सेन्टर, डेन्टल क्लीनिक, फिजियोथेरेपी सेन्टर एवं चिकित्सकीय प्रतिष्ठानों को निर्गत मूल पंजीकरण प्रमाण पत्र 30 अप्रैल तक ही मान्य है। इसलिए उक्त तिथि से पूर्व ही निर्गत मूल प्रमाण पत्र का नवीनीकरण करा लिया जाए। इसके बाद नवीनीकरण के लिए किए गए किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। सीएमओ कार्यालय में बिना पंजीकरण कराए चिकत्साभ्यास करने वाले चिकित्सकों को अवैध झोला छाप डाक्टर मानते हुए उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वाईके राय ने चेताया कि बिना किसी वैध डिग्री, अभिलेख के चिकित्साभ्यास करने वाले सभी व्यक्ति क्लिनिक, नर्सिंग होम, किसी भी प्रकार का चिकित्सकीय प्रतिष्ठान तत्काल बन्द कर दें। अन्यथा छापेमारी के दौरान पकड़े जाने पर मेडिकल काउन्सिल एक्ट 16 (2) के तहत वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि नवीनीकरण एवं नये पंजीयन के लिए अग्नि शमन विभाग एवं जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद से एनओसी प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है। बिना एनओसी प्रमाण पत्र के किया गया आवदेन मान्य नहीं होगा। वाराणसी विकास प्राधिकरण के तहत आने वाले निजी नर्सिंग होम, चिकित्सालय के भवनों का मानचित्र विकास प्राधिकरण से स्वीकृत कराना अनिवार्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें