Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsChandauli Bar Association Demands Court Construction Start from DM

न्यायालय निर्माण के मुद्दे को लेकर डीएम से मिले अधिवक्ता

Chandauli News - चंदौली में डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से मिलकर न्यायालय निर्माण का मुद्दा उठाया। अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिलान्यास में देरी हो रही है, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 1 March 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
न्यायालय निर्माण के मुद्दे को लेकर डीएम से मिले अधिवक्ता

चंदौली। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से मिला। इस दौरान ज्ञापन सौंपते हुए न्यायालय निर्माण के मुद्दे को उठाया। साथ ही जल्द से जल्द न्यायालय का शिलान्यास कराए जाने की मांग किया। इस अवसर पर अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि दीवानी न्यायालय भवन निर्माण के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अभी तक न्यायालय निर्माण कार्य का शिलान्यास तक नहीं हो पाया है। जबकि मुख्यमंत्री ने बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता के दौरान आश्वस्त किया था कि न्यायालय निर्माण में आ रही सभी कानूनी अड़चन समाप्त हो चुकी है। महाकुम्भ के बाद मुख्य न्याय मूर्ति से वार्ता कर अविलंब शिलान्यास करा लिया जाएगा। अब महाकुंभ समाप्त हो चुका है। ऐसे में न्यायालय निर्माण कार्य को गति देने के लिए शिलान्यास किया जाना आवश्यक है। इसपर डीएम ने अधिवक्ताओं को बताया कि 20 फरवरी को टेंडर की तिथि निर्धारित थी। इसे अब छह मार्च निर्धारित किया गया है। उच्च न्यायालय से अभी तक टेण्डर होने के बाबत सूचना नहीं आयी है। इस वहज से उक्त तिथि नियत की गयी है। टेण्डर व अन्य प्रक्रिया होने के बाद शिलान्यास करा दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष संतोष सिंह, राज बहादुर सिंह, राहुल सिंह, शमशुद्दीन, प्रवीण कुमार यादव सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें