कुपोषित बच्चों को कुलपति ने दिया भोजन
चंदौली क्षेत्र के चिरवाटांड़ के वनवासी बस्ती में सोमवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के वीसी ने बांटा...
चंदौली। क्षेत्र के चिरवाटांड़ के वनवासी बस्ती में सोमवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो टीएन सिंह अपनी पत्नी अल्पना सिंह के साथ पहुंचे। इस दौरान आयोजित समारोह में कुपोषित बच्चों में मूंगफली, चना, केला, विस्कुट, टाफी आदि वितरण किया। कुलपति चिरवाटांड़ गांव के कुपोषित बच्चों को गोद लिया है। इस दौरान समय समय पर आते रहते है। हिसं नौगढ़ के मुताबिक कुलपित प्रो.टीएन सिंह ने कहा कि बेहद सस्ती और आसानी से मिलने वाली खाद्य सामग्री कुपोषित बच्चों के लिए वरदान साबित होती है। इसमें तेजी के साथ स्वास्थ्य में सुधार होता है। अमेरिका के वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने शोध में पाया है कि ये तीन चीज मूंगफली, चना व केला से तैयार किए गए आहार से आंतों में रहने वाले लाभदायक जीवाणुओं की हालत में सुधार होता है। इससे बच्चों का तेज़ी से विकास होता है। कहा विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक़ बच्चों में कुपोषण की समस्या पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय है। विश्व में 15 करोड़ से अधिक बच्चे इससे प्रभावित हैं, हालात ऐसे हैं कि पांच साल के कम उम्र के बच्चों की मौत कुपोषण के कारण होती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।