Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीChakia Police Launches Gangster Action Against Five Drug Traffickers

पुलिस ने किया पांच तस्करों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई

चकिया पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले पांच आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर कार्रवाई की है। सभी आरोपी गैंग बनाकर तस्करी करते थे। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 23 Sep 2024 12:43 AM
share Share

चकिया, हिन्दुस्तान संवाद । चकिया कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले पांच आरोपियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। सभी आरोपी गैंग बनाकर तस्करी करते थे। एसपी के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को को चकिया कोतवाली पुलिस एसपी के निर्देश पर मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त पांच तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इसमें गैंग लीडर बिहार भभुआ जिले के वार्ड संख्या 14 मोहनिया निवासी वैलिस्टर सिंह, दुर्गावती थाना क्षेत्र के धनेछा निवासी रोहित कुमार सिंह, मयंक कुमार सिंह, झारखंड प्रांत के जिला सिमडेगा थाना जलडेगा क्षेत्र के तरंगा निवासी विवेक किरकेट और मोहनिया थाना क्षेत्र के कुर्रा गांव निवासी प्रह्लाद सिंह शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें