Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीChakia Hospital Inspection Doctors found absent active middlemen caught

तीन डाक्टर मिले अनुपस्थित, चार दलाल धराये

डीएम के निर्देश पर उप जिलाधिकारी ने जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया, तीन डॉक्टर अनुपस्थित मिले, दलालों को पुलिस के हवाले किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीTue, 6 Aug 2024 12:54 AM
share Share

चकिया, हिन्दुस्तान संवाद । डीएम के निर्देश पर सोमवार की दोपहर उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा ने जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीन डॉक्टर अनुपस्थित मिले। उन्होंने अपुस्थित डाक्टरों का एक दिन का वेतन रोकने का जिला प्रशासन को पत्र लिखा। अस्पताल परिसर में सक्रिय चार दलालों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में लगातार दलालों के सक्रिय होने, डॉक्टर की ओर बाहर से दवा लिखे जाने और डॉक्टरों की लेट लतीफी शिकायत जिला प्रशासन को मिल रही थी। इसकी शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को अस्पताल का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया था। इस दौरान सोमवार की दोपहर एक बजे एसडीएम दिव्या ओझा पहुंचीं। निरीक्षण के दौरान ओपीडी के बाहर चार दलाल मिले। पूछताछ के दौरान समुचित जबाब नहीं मिलने पर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है। इसके बाद एसडीएम सीएमएस कक्ष में ड्यूटी रजिस्टर का अवलोकन किया। मौके पर डॉक्टर अभिजीत मलिक,डॉक्टर संजय कुमार और डॉक्टर रचना अनुपस्थित मिलीं। उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी, जनरल वार्ड, जेएसवाई वार्ड, दवा स्टोर और पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया। वार्ड में भर्ती प्रसूति महिलाओं और पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चों की माताओं से अस्पताल से मिलने वाली सुविधा की जानकारी ली। चेताया बाहर से दवा लिखने की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान सीएमएस डॉक्टर राम बाबू सिंह, हॉस्पिटल क्वालिटी मैनेजर डॉ दिलशाद, डॉक्टर अशोक, रमेश मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें