डाला छठ की तैयारी को लेकर समिति की हुई बैठक
चकिया, हिन्दुस्तान संवाद डाला छठ की तैयारी को लेकर समिति की हुई बैठकडाला छठ की तैयारी को लेकर समिति की हुई बैठकडाला छठ की तैयारी को लेकर समिति की हुई
चकिया, हिन्दुस्तान संवाद आगामी डाला छठ पर्व को देखते हुए गुरुवार को जय मां काली सेवा समिति के अध्यक्ष गुरुदेव चौहान के आवास पर समिति की बैठक हुई। जिसमें पदाधिकारी के चयन के साथ ही कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। समिति के अध्यक्ष गुरुदेव चौहान ने बताया कि दीपावली के बाद सरोवर के घाटों का रंग रोगन, सीढ़ियों की सफाई, श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए टेंट के साथ रजाई गद्दे की व्यवस्था, प्रकाश के लिए प्रांगण में हाई मास्क लाइट और सरोवर को झालरों से सजाया जाएगा।
इसके अलावा खोया पाया केंद्र की स्थापना कर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से सूचना लगातार सूचनाओं का प्रसारण किया जाएगा। समिति के वालंटियर आईडी कार्ड के साथ पूरे प्रांगण में भ्रमण करते रहेंगे व अवांछनीय तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। इस दौरान कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, लोहा चौहान, डॉ सुरेश चौहान, रजत चौहान, बाबू चौहान, संजय चौहान, अजवंत चौहान, शुभम मोदनवाल, दरोगा चौहान, शिवाजी यादव, आशु कश्यप,अनिल यादव, तिलकु चौहान, सुरेश बाबा, गोविंद, सुनील चौहान, सोनू यादव सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।