पानी के लिए परेशान कस्बावासियों को हो रही परेशानी
चहनियां कस्बा के लोग जलनिगम की पानी की समस्या से परेशान हैं। पिछले एक महीने से पानी की सप्लाई नियमित नहीं हो रही है। नाराज लोगों ने सड़क पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी दी है। लोगों का कहना है कि पिछले चार...
चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। चहनियां कस्बा के लोग जलनिगम की पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। इसके पहले भी कई बार पानी न आने के संकट से लोग परेशान हो चुके हैं। कस्बावसियों का कहना है कि तकरीबन एक महीने से नियमित पानी नहीं आने की समस्या बनी हुई है। इससे नाराज लोगों ने सड़क पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी दी है। कस्बे के लोगों का कहना है कि जलनिगम के पानी के लिए विगत चार पांच वर्षों से झेल रहे है। कभी पानी आता है तो कभी बिना सूचना के बंद कर दिया जाता है। चहनियां स्थित ओवरहेड टैंक से चहनियां कस्बा के अलावा सोनहुला, खण्डवारी बस्ती, रानेपुर, जगरनाथपुर, रमौली आदि गांवों को पेयजल आपूर्ति होती है। इधर विगत एक माह से पानी की सप्लाई नियमित नहीं होने से नाराज कस्बावासियो ने रविवार को मुख्य मार्ग चहनियां मार्ग पर पानी के लिए बाल्टी रखकर प्रदर्शन किया था। सोमवार को भी आपूर्ति नहीं होने से कस्बावासियों ने कहा कि जलनिगम विभाग के मनमाने रवैये से पानी की सप्लाई विगत एक माह से लगभग बंद रही है। पानी की सप्लाई के लिए यहां के लोग पांच वर्ष से ज्यादा समय से झेल रहे है। कभी मोटर जल जलने तो कभी लो वोल्टेज की समस्या से आपूर्ति बंद रहती है। सड़क चौड़ा करने के दौरान कस्बे में सड़क पर लगा हैंडपंप भी उखाड़ दिया गया है। लोगों ने इस समस्या से निजात नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।