Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsCelebrations of Ram Navami Processions Cultural Programs and Community Feasts in PDDU Nagar

शोभा यात्रा के साथ ही भंडारा का किया गया आयोजन

Chandauli News - शोभा यात्रा के साथ ही भंडारा का किया गया आयोजन शोभा यात्रा के साथ ही भंडारा का किया गया आयोजन शोभा यात्रा के साथ ही भंडारा का किया गया आयोजन शोभा यात्

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीTue, 8 April 2025 03:43 AM
share Share
Follow Us on
शोभा यात्रा के साथ ही भंडारा का किया गया आयोजन

पीडीडीयू नगर, हिटी। जिले में सोमवार को रामनवमी के अवसर पर जगह-जगह शोभा यात्रा निकाली गई। वही कई जगहों पर आयोजित भंडारा में दर्जनों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके अलावा माता रानी के प्रतिमा की झांकी सजाई गई। नियामताबाद प्रतिनिधि के अनुसार नियामताबाद गांव स्थित काली मंदिर परिसर में बीते रविवार की शाम मेला का आयोजन हुआ। इस दौरान सुबह से ही हवन-पूजन और रामायण पाठ हुआ। इसके बाद सवा मन पूजन सामग्री से हवन पूजन किया गया। वही काशी की डमरू और नगाड़ा की टीम के साथ भव्य आरती की गई। इस क्रम में बाबूलाल नाट्य मंडली की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर अरूण सिंह, पूर्व प्रधान एके सिंह, ग्राम प्रधान सन्तोष यादव, राजेश्वर सिंह, स्वतंत्र सिंह, गुड्डू सिंह दादा , गोविंद सिंह, टिन्कू सिंह आदि रहे। दुलहीपुर प्रतिनिधि के अनुसार हनुमान चौक पर श्रीरामनवमी शोभा यात्रा समिति के सचिव जयकुमार गुप्ता के अगुवाई में भंडारा का आयोजन किया गया। इस दौरान अपने- अपने क्षेत्र में परचम लहाराने वालों को सम्मानित किया गया। इसमें मनोज कुमार यादव, राकेशकांत राय, विष्णुकांत अग्रवाल, सतीश जिंदल, डॉ.ओपी सिंह, पवन प्रजापति, राम निहोर गुप्ता,अमित शर्मा, महेंद्र शर्मा, राजकुमार गुप्ता, गुड्डू विश्वकर्मा, कार्तिकेय, पवन निगम आदि रहे। चकिया प्रतिनिधि के अनुसार नगर के युवाओं ने सोमवार की शाम रामनवमी के अवसर पर ठाकुर बाग मंदिर से गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली। इसमें रथ पर सवार श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, भगवान शंकर रानी लक्ष्मीबाई भारत माता और बुलडोजर पर सवार हनुमान की झांकी निकली गई। इस दौरान श्री रामचंद्र का क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य सहित भाजपा के नेताओं ने आरती की। इसमें भाजपा जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, महामंत्री चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव,डॉ प्रदीप मौर्या, राकेश मिश्रा, पंकज दुबे, कैलाश प्रसाद जायसवाल, अभय सिंह सागर, सुशील पांडेय, सारांश केसरी, संदीप गुप्ता, राजू सैनी आदि मौजूद रहे।

कोईलरवा हनुमान मंदिर पर श्रीराम कथा का समापन

नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। कोईलरवा हनुमान जी मंदिर परिसर में आयोजित नव दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का समापन सोमवार को हुआ। मंदिर के महंत श्री रामदास त्यागी ने बताया कि प्रभु श्रीराम चन्द्र के सद्गुणों का बखान करते हुए कहा कि मातृ भक्ति पितृ भक्ति भातृ प्रेम प्रजा से स्नेह मधुर वाणी सदाचार मर्यादा का पालन आदि उनके आदर्श है। वही आयोजन में प्रभु श्रीराम चन्द्र कोईलरवा हनुमान जी और हर हर महादेव के जयकारों के उद्घोष से क्षेत्र भक्तिभय मना रहा। अंत में आयोजित भंडारा में दर्जनों की संख्या में प्रसाद ग्रहण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें