Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीCelebration of Vishwakarma Jayanti Cultural Fest at Sonahula Kaithi

भक्तिगीतों का रातभर श्रोताओं ने उठाया लुत्फ

आदिशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर पूरा सोनहुला कैथी में पूजा अर्चना के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलाकारों ने भक्ति से भरपूर प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीWed, 18 Sep 2024 11:59 AM
share Share

चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। आदिशिल्पी भवगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर मंगलवार को दिन में पूजा अर्चना के बाद रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। क्षेत्र के पूरा सोनहुला कैथी स्थित गांव में मंगलवार को पूजनोत्सव के बाद देर रात तक दूर दराज से आये कलाकारों ने भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम से दिल जीत लिया। कलाकारों की प्रस्तुति पर श्रोता झूम उठे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस रही। कैथी स्थित गांव में श्रीविश्वकर्मा पूजनोत्सव समिति की ओर से पूजनोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। वाराणसी से मां सरस्वती अम्बे म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों चन्द्र मोहन, मस्ताना, पिंकी, सुरेश, आनन्द ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। आयोजक कार्यक्रम के अध्यक्ष सुजीत विश्वकर्मा व प्रमुख मार्गदर्शक दिनेश मोदनवाल ने कलाकारों व अतिथियों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रविंद्र यादव, रामजी मोदनवाल, शिवम विश्वकर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता, जितेंद्र, नीरज, सूरज, सुनील, अंकित, शिवम, शुभम उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें