Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsBus Accident Injures Dozen Pilgrims Returning from Kumbh Mela in Prayagraj

लोहे की बैरिकेडिंग से टकराई बस, दर्जनभर घायल

Chandauli News - प्रयागराज में कुम्भ स्नान के बाद उड़ीसा लौट रहे श्रद्धालुओं की बस राजघाट पुल पर बैरिकेडिंग से टकरा गई। इस हादसे में करीब दर्जनभर लोग घायल हुए। घायलों को रामनगर स्थित चिकित्सालय में भर्ती कराया गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 22 Feb 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
लोहे की बैरिकेडिंग से टकराई बस, दर्जनभर घायल

पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज कुम्भ स्नान के बाद अयोध्या और काशी दर्शन कर उड़ीसा लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस गुरुवार की देर रात करीब ढाई बजे राजघाट पुल के ढलान पर पड़ाव चौराहे के पास लगे लोहे की बैरिकेडिंग से टकरा गई। इसमें करीब दर्जनभर लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से रामनगर स्थित लालबहादुर शास्त्री चिकित्सालय में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करके छोड़ दिया। उड़ीसा राज्य के मयूरभंज जिले के बारीपदा क्षेत्र से श्रद्धालु बस से पांच दिन पूर्व 16 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ संगम स्नान करने के लिए निकले थे। जिसमें 60 लोग सवार थे। महाकुंभ स्नान करने के बाद अयोध्या दर्शन करते हुए वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने आए थे। दर्शन करने के बाद गुरुवार की देर रात्रि उड़ीसा जाने के लिए निकले। मालवीय पुल पर भारी वाहनों का प्रतिबंध होने के बावजूद श्रद्धालुओं की भरी बस आदमपुर राजघाट मालवीय पुल होते पड़ाव की तरफ जा रही थी। प्रकाश की व्यवस्था नही होने के कारण मालवीय पुल के ढलान पर लगे लोहे की बैरिकेडिंग में टकरा गई। यह हादसा रात में हुआ। रेडियम पट्टी भी नहीं लगाई गई थी। हादसे में दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए। सुजाबाद फैंटम पुलिस और चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच आसपास लोगो की सहायता से घायलों को एम्बुलेंस से रामनगर स्थित लालबहादुर शास्त्री चिकित्सालय में भर्ती कराया। जिसमें ममता बेहरा, कलावती, बासंती लतादास, विनोद बहेरा, ताप्ती मलिक को अधिक चोटें आई हैं। जहां डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करके छोड़ दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें