चूल्हे की चिंगारी से जला आशियाना

चकिया। हिन्दुस्तान संवाद कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर गांव में बुधवार की सुबह खाना बनाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीWed, 24 March 2021 11:10 PM
share Share

चकिया। हिन्दुस्तान संवाद

कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर गांव में बुधवार की सुबह खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से गांव निवासी विशोक कुमार की रिहायशी मड़ई में आग लग गई। अगलगी में मड़ई में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। वहीं दूसरी मड़ई में बंधी बकरी के तीन बच्चे भी जलकर मर गए। ग्रामीणों ने अथक प्रयास से किसी तरह बढ़ती आग पर काबू किया गया। घटना के बाद पीड़ित परिवार को रो-रोकर हाल बुरा बना रहा।

हेतिमपुर गांव निवासी पेशे से मजदूर विशोक कुमार गांव में रिहायशी मड़ई बनाकर परिवार के साथ रहता है। विशोक की बेटी प्रिया बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे चूल्हे पर खाना बना रही थी। उसी दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से मड़ई में आग लग गयी। ईंख के पत्तों से बनी मड़ई में पलक झपकते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते रिहायशी मड़ई व पशुओं के लिए बनी सटी मड़ई भी धू-धूकर जलने लगी। आग लगने के बाद परिवार के सदस्यों ने किसी तरह बाहर भाग कर अपनी जान बचाई। अगलगी की घटना में गृहस्थी के सामानों के अलावा बेटी की शादी की तैयारी के लिए रखे गए टीवी, पंखा, कूलर, बेड, खाद्यान्न, नकदी और आभूषण भी जलकर नष्ट हो गए। इसके अलावा मड़ई में बंधी बकरी के तीन बच्चों की भी जलने से मौत हो गयी। ग्रामीणों ने पीड़ित गरीब परिवार को जिला प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें