दूसरे दिन मिले राजधानी एक्सप्रेस से लापता बुर्जुग
Chandauli News - पीडीडीयू नगर। निज संवाददाता डिबू्रगढ़ राजधानी से बुधवार की देर रात 56 वर्षीय बीआरओ...
पीडीडीयू नगर। निज संवाददाता
डिबू्रगढ़ राजधानी से बुधवार की देर रात 56 वर्षीय बीआरओ में तैनात प्रतिपाल सिंह लापता हो गये। परिजनों की सूचना पर जीआरपी सीसीटीवी कैमरा की मदद से खोजबीन शुरू की। इस दौरान गुरुवार की रात स्टेशन परिसर से बरामद कर लिए गये। शुक्रवार को पहुंचे परिवार के लोग सकुशल अपने साथ लेते गये। परिजनों के अनुसार उनका अचानक मानसिक संतुलन बिगड़ गया था।
ऋषिकेश देहरादून निवासी प्रतिपाल सिंह दीमापुर में बीआरओ सीमा सड़क संगठन में सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत है। वह 24 फरवरी को दिल्ली से 02424 डाउन डिब्रूगढ़ राजधानी के एक 5 वर्थ संख्या 35 पर सवार होकर डिब्रूगढ़ जा रहे थे। ट्रेन जैसे ही देर रात पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंची। प्रीतपाल सिंह ट्रेन से उतकर बाहर चले गये। ट्रेन के डिब्रूगढ़ पहुंचने पर परिजन परेशान हो गये। वही इसकी सूचना कानपुर, प्रयागराज व पीडीडीयू जीआरपी को दी। सूचना मिलते ही जीआरपी हरकत में आ गई। वही सीसीटीवी कैमरा खंगालने पर पता चला कि प्रतिपाल सिंह यही उतरा है। इसके बाद खोजबीन शुरू हो गई। इस दौरान देर रात स्टेशन परिस से बरामद कर लिया गया। वही शुक्रवार को प्रतिपाल के बेटे साहिब सिंह के पहुंचने पर सौंप दिया गया। जीआरपी कोतवाल आरके सिंह ने बताया कि काफी प्रयास के बाद बुर्जुग को खोजकर परिजनों के हवाले कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।