BSP Meeting in Pakkhopur Membership Drive and Unity for 2027 Elections बसपा की बैठक में पार्टी की मजबूती पर मंथन, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsBSP Meeting in Pakkhopur Membership Drive and Unity for 2027 Elections

बसपा की बैठक में पार्टी की मजबूती पर मंथन

Chandauli News - सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद बसपा प्रमुख मायावती के निर्देश पर बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को पक्खोपुर में विधान सभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के सा

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीWed, 2 April 2025 02:58 AM
share Share
Follow Us on
बसपा की बैठक में पार्टी की मजबूती पर मंथन

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। बसपा प्रमुख मायावती के निर्देश पर बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को पक्खोपुर में विधान सभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इस दौरान तीन दर्जन से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलायी गयी। बसपा के विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष संतोष कुमार भारती और विधान सभा क्षेत्र प्रभारी भाईराम कैडर के कार्यकर्ताओं केा सर्व समाज की भाईचारा की कमेटी गठित करके लेागों केा बसपा को मजबूत बनाने की पहल किया। विधान सभा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजयानंदन ने कहा कि सर्व समाज के एकजुट होने से मिशन 2027 में पुन: पांचवी बार बसपा प्रमुख मायावती मुख्यमंत्री बन सकती है। कहा कि विपक्षी दल समाज को गुमराह करने का काम कर रहा है। इससे बसपा के कैडर को सर्तक रहने की जरूरत है। अंत में विधान सभा प्रभारी भाईराम ने तीन दर्जन से अधिक गैर समाज के लोगों को बहुजन समाज की भाईचारा कमेटी के तहत बसपा की सदस्यता दिलाया। इस मौके पर विधान सभा प्रभारी श्याम सुंदर विश्वकर्मा, प्रेमनारायण सिंह, अखिलेश सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।