भट्ठा संचालक व्यवसाय को लेकर चिंतित
Chandauli News - शहाबगंज में लगातार बारिश के कारण ईंट भट्ठा संचालकों की स्थिति खराब हो गई है। कच्ची ईंटों के भीगने से उनकी गुणवत्ता प्रभावित हुई है, जिससे ईंटों के दाम बढ़ने की आशंका है। इससे मध्यम वर्गीय परिवारों पर...

शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद।आये दिन क्षेत्र में हो रही बरसात से ईंट भट्ठा संचालकों की हालत खराब कर दिया है। वही ईंटों के खराब होने से उनके दाम बढ़ने की आशंका बढ़ गई है। जहां भट्ठा संचालकों को आर्थिक क्षति उठानी पड़ेगी वही इसका असर निर्माण कार्य में लगे लोगों पर भी पड़ेगा। बीते रविवार की शाम को तेज हवा के साथ बरसात होने लगी,तेज हवा से जहां आम के फसलों पर प्रभाव पड़ा वहीं कच्ची ईंटों के भीगने के कारण खराब हो गई। एक माह के अंदर अभी तक आधा दर्जन बार आंधी पानी आ चुका है। हर बरसात के बाद कच्चे ईट खराब हो जाते है।
बार -बार बरसात से बड़े पैमाने पर ईंट खराब हो चुका है। ईट खराब होने से ईट भट्ठा संचालकों को जहां आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। वही ईंट का कम उत्पादन होने के कारण इसके दाम बढ़ने की सम्भावना बढ गई है। जिसका सबसे ज्यादा असर मध्यम वर्गीय परिवार के ऊपर पड़ेगा जब उसको मकान बनाने के लिए महंगी दर पर ईंट खरीदना पड़ेगा। ईट भट्ठा संचालक उदय प्रताप सिंह, रमेश मौर्या,बुद्दन खान ने बताया कि बार -बार बरसात ने काफी मात्रा में ईंट खराब कर दिया है। जिससे कारण काफी क्षति उठानी पड़ रही है। यदि इसी तरह मौसम बना रहा तो व्यवसाय पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।