Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsBrawling Youth Assaults Trader Causes Havoc at Sakaldiha Service Center

सुरक्षा की मांग को लेकर व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

Chandauli News - बीते दिनों सकलडीहा में बंदी के दिन व्यापारी के दुकान में घुसकर मनबढ़ ने की थी मारपीट बीते दिनों सकलडीहा में बंदी के दिन व्यापारी के दुकान में घुसकर मन

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 5 April 2025 05:17 AM
share Share
Follow Us on
सुरक्षा की मांग को लेकर व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा में बीते एक अप्रैल को बंदी के दिन एक दबंग युवक ने जनसेवा केन्द्र पर पहुंचकर दुकान में जमकर तोड़फोड की थी। व्यापारी को मारपीट कर लहुलूहान कर दिया। घटना को लेकर व्यापारी सहमे हुए है। शुक्रवार को व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल सीओ रघुराज और कोतवाल हरिनारायण पटेल से मिलकर सुरक्षा की मांग दोहराई है। आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग किया। बीते मंगलवार को सकलडीहा कस्बा में सहज जन सेवा केंद्र संचालक कृष्ण कुमार गुप्ता से धरहरा गांव के एक मनबढ़ व्यक्ति ने एक अप्रैल को बंदी के दिन दुकान में घुसकर जमकर मारपीट किया। जिससे केन्द्र संचालक लहुलूहान हो गया। केंद्र में लगे शीशा की रैक सहित अन्य हजारों के सामान नष्ट होगया। घटना से पूर्व दबंग युवक ने सीडीपीओ कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया। कर्मचारियों को धमकी भी दिया। घटना को लेकर पीड़ित की ओर से तहरीर भी दी गई थी। एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मनबढ़ युवक का चालान कर दिया। व्यापारी के साथ दिनदहाड़े हुई घटना को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश है। व्यापारी सुरक्षा गारंटी की मांग को लेकर व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल सीओ और कोतवाली पुलिस को पत्रक सौपा। सीओ रघुराज ने बताया कि हर हाल में व्यापारियों की सुरक्षा और सहयोग के लिये पुलिस तैयार है। युवक की अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। ठोस कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी, दिलीप गुप्ता, सरोज सेठ, राजीव गुप्त, मनीष, राजेन्द्र, राकेश मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें