बारात में व्यवस्था को लेकर घराती-बराती भिड़े
Chandauli News - सैयदराजा में एक शादी में बारात और घराती के बीच व्यवस्था को लेकर विवाद हो गया। नशे में टिप्पणी करने पर दोनों पक्षों में मारपीट हुई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को थाने...

सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद। सैयदराजा जेठमलपुर तिराहा स्थित एक मैरिज लान में बुधवार की देर रात बारात की व्यवस्था को लेकर घराती और बराती भिड़ गए। दोनों ओर से एक दूसरे पर हमला कर दिया। जिससे द्वारपूजा और जयमाल के दौरान वर और वधू पक्ष में मारपीट से वहां अफ़रा तफ़री मच गयी। जमकर चले लात घूसे से कई लोगों को चोटें आयीं। किसी की सूचना पर पहुंचे डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को थाने लेकर आए और काफी जिच के बाद देर रात दोनों पक्षों में सुलह समझौता करा दिया गया। क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी घूरहू बिंद की पुत्री निर्मला की शादी सकलडीहा के पिपरी बर्थरा कला गांव निवासी रंगीले के पुत्र अनिल से तय हुई थी। बारात तय समय पर बीते बुधवार की शाम सैयदराजा जेठमलपुर तिराहा स्थित मैरिज लॉन में पहुंची। सब कुछ ठीक चल रहा था। बताया जा रहा है कि इसी बीच दूल्हे के मामा, मौसा ने नशे में शादी व्यवस्था और किसी अन्य बात को लेकर कोई टिप्पणी कर दी। इस पर वधू पक्ष के लोगों ने विरोध जताया। इसके बाद दौनों पक्षों में जमकर बहस हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में आरोप प्रत्यारोप के बीच मारपीट शुरू हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लेकर मामले को शांत करा दिया। कोतवाल वीपी पांडेय ने बताया की बारात व्यवस्था और अन्य किसी कारणों से दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी। दोनों पक्षों को थाने बुलाकर आपसी समझौता करा दिया गया है। इसके बाद मामला शांत हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।