Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीBlock-Level Sports Competition Held for Primary Schools in Pipri

दौड़ में गुड़िया और सुहाना ने मारी बाजी

प्राथमिक विद्यालय पिपरी के खेल मैदान में बीईओ अजीत पाल के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. हरेंद्र राय और विशिष्ट अतिथि महेंद्र सिंह ने इसका उद्घाटन किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 26 Oct 2024 01:33 AM
share Share

धीना, हिन्दुस्तान संवाद । प्राथमिक विद्यालय पिपरी के खेल मैदान में बीईओ अजीत पाल के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय परिषदीय विद्यालयों का खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. हरेंद्र राय सदस्य शिक्षा सेवा चयन बोर्ड और विशिष्ट अतिथि बरहनी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र सिंह ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। परिषदीय विद्यालयों के ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 12 संकुल के बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग कर अपने कला का शानदार प्रदर्शन किया। खेलकूद प्रतियोगिता में कुल 136 विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसमें 82 प्राथमिक विद्यालय, 27 उच्च प्राथमिक और 27 कंपोजिट विद्यालय शामिल रहे। प्राथमिक विद्यालय बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में पीयूष यादव पिपरी प्रथम ओम बरहनी द्वितीय, 200 मीटर में ओम बरहनी प्रथम, आर्यन घोसवा द्वितीय, 400 मीटर में आर्यन घोसवा प्रथम, राजवीर यादव जेवरी द्वितीय स्थान पर रहा। प्राथमिक बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में माही सिंह खझरा प्रथम आंशिका कमहरिया द्वितीय, 200 मीटर में गुड़िया अरंगी प्रथम, सुहाना कमहरिया द्वितीय, 400 मीटर में गुड़िया अरंगी प्रथम और सुहाना द्वितीय स्थान पर रही। खो खो में उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर बालक वर्ग पिपरी विजेता, बालिका संकुल कमहरिया उपविजेता रहा। संचालन डॉ. जयकुमार सिंह और आलोक सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर बीईओ बरहनी अजीत पाल, शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष यशवर्धन सिंह, मीडिया प्रभारी बलराम पाठक, अच्युतानंद त्रिपाठी, संजय सिंह शक्ति, दीपक सिंह, योगेश सिंह, राकेश पांडेय, राजेश सिंह, संजय सिंह, रामजी यादव, रामनगीना यादव, संजय जोगी, राजेश राय आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें