एक राष्ट्र-एक चुनाव होने से देश की होगी तरक्की
Chandauli News - भाजपा जनों ने प्रबुद्ध समागम अभियान पर की चर्चा एक राष्ट्र-एक चुनाव होने से देश की होगी तरक्कीएक राष्ट्र-एक चुनाव होने से देश की होगी तरक्कीएक राष्ट्र

चंदौली। भारतीय जनता पार्टी की बैठक रविवार को जिला कार्यालय पर गोष्ठी आयोजित की गई। इसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने दीप प्रज्जलित कर किया। इसमें एक राष्ट्र, एक चुनाव प्रबुद्ध समागम अभियान पर चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा वर्ष 1951-52 से 1967 तक लोकसभा और राज्यसभा विधानसभाओं के निर्वाचन अधिकांशत साथ-साथ कराए गए थे। इसके बाद यह चक्र टूट गया। अब निर्वाचन लगभग प्रत्येक वर्ष और इसके भीतर विभिन्न समय पर भी आयोजित किए जाते हैं। इस कारण विकास कार्य में दीर्घ अवधियों के लिए व्यवधान होता है। उन्होंने कहा कि भारत के विधि आयोग ने चुनाव कानून में सुधार पर अपनी 170वीं रिपोर्ट में कहा कि सरकार को ऐसी स्थिति पर विचार करना चाहिए। यहां लोकसभा और सभी विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराया जाए। अर्थात एक राष्ट्र एक चुनाव देश में अलग-अलग चुनाव करवाने को लेकर बार-बार सवाल उठने के बाद यह विचार आया कि देश में सभी चुनाव एक साथ होनी चाहिए। इसका जवाब तलाशने के लिए पिछले साल सितंबर 2023 में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया। एक राष्ट्र एक चुनाव के तहत पूरे देश में लोकसभा और सभी विधानसभाओं के लिए हर 5 साल में केवल एक बार चुनाव होंगे। देश के विभिन्न भागों में चुनाव के चल रहे चक्र के कारण राजनीतिक दल उनके नेता विधायक और राज्य एवं केंद्र सरकार अक्सर शासन को प्राथमिकता देने के बजाय आगामी चुनाव की तैयारी पर अपना ध्यान केंद्रित करते हैं। एक साथ चुनाव कराने से सरकार का ध्यान विकासात्मक गतिविधियों और जनता के कल्याण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नीतियों के कार्यान्वयन पर केंद्रित होगा। जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के कार्यान्वयन से नियमित प्रशासनिक गतिविधि और विकास संबंधी पहल बाधित होती है। एक साथ चुनाव कराने से आचार संहिता लंबे समय तक लागू होने की संभावना कम होगी। इस मौके पर मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल, चकिया विधायक कैलाश आचार्य, पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, अभिमन्यु सिंह, छत्रबलि सिंह, सूर्यमणि तिवारी, सुबाष सोनकर, जैनेन्द्र कुमार, शिवराज सिंह, राजेश सिंह, संजय सिंह, सुरेश मौर्य, गौरव श्रीवास्तव, प्रदीप मौर्य, रामसुंदर चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।