Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीBihar Wrestler Shivam Honored by Government for National Achievement

चंदौली के पहलवान शिवम को बिहार सरकार से मिला सम्मान

चंदौली के पहलवान शिवम को बिहार सरकार के खेल मंत्री और पुलिस महानिदेशक द्वारा सम्मानित किया गया। शिवम ने 66वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में ग्रीको रोमन स्टाइल कुश्ती में 87 किग्रा भार वर्ग में दूसरा स्थान...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 21 Sep 2024 04:52 PM
share Share

पीडीडीयू नगर। चंदौली के पहलवान शिवम को बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता व पुलिस महानिदेशक रवींद्र संकरन ने सम्मानित किया है। मेजर ध्यानचंद साई (एसएआई) स्टेडियम, बरेली के कुश्ती कोच सूबेदार मेजर कृष्णकांत ने बताया कि शिवम ने बिहार प्रांत की तरफ से पिछले वर्ष आयोजित 66वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में हस्सिा लिया था। जहां ग्रीको रोमन स्टाइल कुश्ती में 87 किग्रा भार वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। चहनिया ब्लाक के पपौरा गांव निवासी शिवम वाराणसी स्थित गया सेठ के अखाड़े पर अंतर्राष्ट्रीय पहलवान मनोहर पहलवान और पीडीडीयू नगर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट स्टेडियम में राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय कोच से कुश्ती की बारीकियां सीख रहे हैं। कृष्णकांत ने आगे बताया कि शिवम अभी शिवम आर्मी में है और बिहार में कैंप में चयनित हुआ है। इस उपलब्धि पर शिवम को बिहार सरकार की ओर से पटना में आयोजित सम्मान समारोह में नगदी और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। शिवम के सम्मानित होने पर पिता बृजनाथ यादव व माता मीना देवी को विजय कुमार, बाढ़ू भगत, धनी देवी, सुरेंद्र पहलवान, चंदन पहलवान, ओमवीर पहलवान, रंजीत यादव, अमरनाथ यादव, सारनाथ यादव, जयनाथ यादव, जयनाथ यादव, गेदानाथ यादव, अभयनाथ यादव, श्रीराम यादव ने खुशी जताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें