बार व ब्रेंच के बीच बेहतर सामंजस्य जरूरी
सकलडीहा (चंदौली)। नवागत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने सोमवार को तहसील के समस्त तहसीलों की बैठक...
सकलडीहा (चंदौली)। नवागत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने सोमवार को तहसील के समस्त अधिवक्ताओं के साथ तहसील सभागार में बैठक की। इस दौरान जनहित में न्याय संगत कार्य के लिए बार और ब्रेंच का बेहतर सामंजस्य बनाए रखने की अपील की। साथ ही अधिवक्ताओं को समस्याओं का 15 दिनों के अंदर निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की पहल पर अधिवक्ताओं ने ने सराहना किया।
वर्ष 2018 बैच के आईएएस अधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने एसडीएम सकलडीहा का पदभार ग्रहण करते हुए भ्रष्टाचार मुक्त तहसील और आमजन को त्वरित न्याय दिलाने की मुहिम शुरू की है। इसी क्रम में अधिवक्ताओं के साथ सोमवार को बैठक कर रणनीति बनायी। अधिवक्ताओं ने बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का निस्तारण कराने की मांग की। उन्होंने तहसील परिसर में निजी चारपहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित करने और अधिवक्ताओं के लिए वाहन पास जारी करने की बात कही। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता दरोगा सिंह, शिवगोविंद सिंह, बार अध्यक्ष राजकुमार सिंह, शिवाजी लाल, संजय श्रीवास्तव, जगदीश सिंह, शैलेंद्र पांडेय, उपेंद्र नारायण सिंह, अतुल तिवारी, रमाकांत पांडेय, बुद्धिराम, यशवंत सिंह यादव,जनार्दन मिश्र, कुबेर सिंह, सुरेंद्रकांत मिश्र, सुभाष सिंह, विजय प्रताप सिंह, अखिलेश तिवारी, गुलाब सिंह, महेंद्र राजभर, दिनेश सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।