Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीBetter coordination between bar and branch is necessary

बार व ब्रेंच के बीच बेहतर सामंजस्य जरूरी

सकलडीहा। हिन्दुस्तान संवाद नवागत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने सोमवार को तहसील के...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 15 March 2021 11:31 PM
share Share

नगर निगम प्रशासन शनिवार को शहर की समस्याओं के साथ रु ब रु हुए। मेयर, डिप्टी मेयर, पार्षदों के साथ नगर आयुक्त, नगर अभियंता व कर्मियों के साथ शहर का भ्रमण किया। जिसमें शहर को स्वच्छ बनाने,जाम की समस्या से मुक्त करने व शहर को सुन्दर बनाने के लिए धरातल पर जाकर समस्याओं को प्वाइंट आउट करने का प्रयास किया गया।

इसके समाधान को लेकर अभियंता, अधिकारी व आमजन से विमर्श कर योजना बनाने का प्रयास किया गया। इस दौरान निगम की टीम ने शहर के रिंग बांध सहित निगम के सभी नए क्षेत्रों का जायजा लिया। जहां शहर के सभी रिंग बांधों को चौड़ीकरण, सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त, मुख्य सड़क को चौड़ीकरण एवं शहर के पांच प्रवेश द्वार को धार्मिक प्रवेश द्वार निर्माण करने की योजना बनायी गयी। मेयर रौनक जहां परवेज ने बताया नगर निगम सीमामढ़ी सीतामढ़ी धाम है। यह जगत जननी माता जानकी की प्राकट्य स्थली है। इसलिए शहर में प्रवेश करते ही यह दिखे। इसी सोच के साथ निगम के सभी पांच प्रवेश द्वार को धार्मिक द्वार बनाने का निर्णय लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें