मेडिकल कालेज में पहले दिन परिचय संग शुरू हुई पढ़ाई
चंदौली के नौबतपुर में बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज में सोमवार को पहले दिन की पढ़ाई शुरू हुई। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने पठन-पाठन कार्य का शुभारंभ किया। कॉलेज में सभी 100 सीटें भरी गई हैं। छात्रों को...
चंदौली, संवाददाता । जिले के बिहार बार्डर पर स्थित नौबतपुर में स्थापित बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज में सोमवार को पहले दिन परिचय सत्र के साथ पढ़ाई शुरू हुई। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने पठन-पाठन कार्य का शुभारंभ किया। वहीं, आयोजित फाउंडेशन सेरेमनी में डीएम और आईएमएस बीएचयू के डायरेक्टर डा. एसएन शंखवार ने छात्रों को अनुशासित ढंग से शिक्षा ग्रहण करने पर जोर दिया। साथ ही स्थापित कॉलेज के बारे में विस्तार से चर्चा किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आज जिले के लिए बहुत ही हर्ष का दिन है। जिले में एमबीबीएस की पढ़ाई के साथ ही लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करने के उद्देश्य से जिले के बिहार बार्डर पर स्थित नौबतपुर में स्थापित बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज में आज से पठन-पाठन शुरू हो गया है। इसमें सभी 100 सीटों पर छात्र व छात्राओं ने दाखिला लिया है। सभी छात्र अनुशासित ढंग से शिक्षा पूर्ण कर एक अच्छे डाक्टर के रूप में निकलें। ताकि जिले का मान बढ़ सके। कहा कि यहां शिक्षा के लिए बहुत अच्छा माहौल है। छात्र मन लगाकर पूरी ईमानदारी से अपनी शिक्षा ग्रहण कर अपने लक्ष्य को पूरा करते हुए निस्वार्थ सेवा भाव से आगे अपनी सेवा प्रदान करें। आईएमएस बीएचयू के डायरेक्टर डा. एसएन शंखवार ने छात्रों को एमबीबीएस के पठन-पाठन सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया। मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा. अमित सिंह ने कहा कि दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कोटे से प्राप्त सभी सीटे भर गई है। छात्र-छात्राओं ने अपना दाखिला कर लिया। आज से एमबीबीएस की पढ़ाई भी शुरू हो गई है। कालेज में छात्रों को पढ़ाई के साथ डाक्टर की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इस दौरान सभी अध्यापक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।