बगही में बुजुर्गों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड
Chandauli News - बगही गांव में पूर्व प्रधान प्यारेलाल के आवास पर आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के 18 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। जनता सेवा सदन हॉस्पिटल के कर्मियों ने इस कैंप का आयोजन...
चहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बगही गांव में पूर्व प्रधान प्यारेलाल के आवास पर जनता सेवा सदन हॉस्पिटल के कर्मी विपिन कुमार और धर्मेंद्र पाल ने 18 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक के सभी लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्रदान दिया जा रहा है। जिसमें 5 लाख तक के निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है। इस क्रम में बगही गांव के पूर्व प्रधान प्यारे लाल के माध्यम से रामनाथ, सुनीता, अशोक कुमार, आलोक, हीरावती आदि का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। डा. अमरेश्वरदास कुशवाहा ने बताया कि कैंप लगाकर 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।