पैदल रूट मार्च निकाल शांति कायम रखने की अपील

होली व पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट हो गया है। कोरोना महामारी के बीच शांतिपूर्ण वातावरण और गाइडलाइन का पालन कराना चुनौती बनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSun, 28 March 2021 03:05 AM
share Share

सकलडीहा। हिन्दुस्तान संवाद

होली व पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट हो गया है। कोरोना महामारी के बीच शांतिपूर्ण वातावरण और गाइडलाइन का पालन कराना चुनौती बनी है। डीएम संजीव सिंह और एसपी अमित कुमार ने शनिवार को पुलिस बल के साथ सकलडीहा कस्बा में रूट मार्च निकालकर भ्रमण किया। वहीं कोतवाली परिसर में क्षेत्रीयजनों के साथ बैठक कर निर्देशों की जानकारी देते हुए पालन करने की अपील की।

डीएम संजीव सिंह ने कहा कि मार्च महीने में कोरोना संक्रमण एकबार फिर तेजी से बढ़ रहा है। वहीं होली का त्योहार के मद्देनजर बाजार में भीड़ बढ़ी है। ऐसे में व्यापारी से लेकर आमजन में कोरोना महामारी से बचाव के लिए गाइड लाइन का पालन करना जरूरी है। उन्होंने होली को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। एसपी अमित कुमार ने बताया कि होली और पंचायत चुनाव में जगह-जगह पर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी। कोई भी व्यक्ति अशांति फैलाने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ त्वरित कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने अवैध रूप से शराब बेचने और सेवन करने पर भी मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी। अधिकारी द्वव ने क्षेत्रीयजनों व व्यापारियों की समस्या व सलाह भी सुनी। लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की। बैठक में

सकलडीहा, धीना, कंदवा, बलुआ, धानापुर थाना के प्रभारी को भी दिशा निर्देश दिया गया। इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा, एएसपी दयाराम, सीओ श्रुति गुप्ता, कोतवाल अवनीश राय, धानापुर एसओ अखिलेश मिश्रा, बलुआ एसओ उदय प्रताप सिंह, राजेश कुमार, धीना प्रभारी अतुल प्रजापति, भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी, सत्यप्रकाश गुप्त, संतोष रस्तोगी, राजेश सेठ, अमित सिंह, विवेक जायसवाल, शैलेंद्र पांडेय, राजीव दीक्षित, संत सेठ, केके सोनी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें