इमाम हुसैन की याद में पचासे पर निकाला जाएगा जुलूस
Chandauli News - मुखदुमाबाद लौंदा गांव में अंजुमन करेगी जंजीरी मामत इमाम हुसैन की याद में पचासे पर निकाला जाएगा जुलूस इमाम हुसैन की याद में पचासे पर निकाला जाएगा जुलूस
चंदौली। संवाददाता क्षेत्र के मखदुमाबाद लौंदा गांव में हर वर्ष की भांति इस साल भी कर्बला के शहीद इमाम हुसैन समेत 72 साथियों की याद में पचासे पर दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर बेठक आयोजित की गई। इस दौरान शब-ए-बेदारी और पचासे का जुलूस निकालने और कर्बला के शहीदों को खिराज-ए-अकीदत पेश करने को लेकर चर्चा की गई।
अंजुमन जौव्वादिया के अध्यक्ष आसिफ इकबाल ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी 72 शोहदाये कर्बला की याद में अंजुमन की ओर से 199 वां पचासा मनाया जा रहा है। इसमें पहले दिन मंगलवार को नमाज असर शाम 4:30 बजे अलम का जुलूस निकलेगा। वहीं नमाज इशा रात 9 बजे ताजियां का जुलूस मरहूम सगीर दादा के दरवाजे से इमाम चौक तक अंजुमन के अज़ादार लेकर निकलेंगे। अंजुमन जौव्वादिया के प्रबंधक एवं सचिव फरहान अहमद ने बताया कि गम ए हुसैन के सिलसिले में इमाम हुसैन और शहीदाने कर्बला का पचासवां दिन खासतौर पर आयोजित होता है। यह दिन पचासे के रूप में मनाया जाता है। कहा कि तीन सितम्बर की रात इमाम चौक पर शब-ए-बेदारी में नौहाखानी और मातम करने के लिए अंजुमन गुलशने अब्बास शाहगंज जौनपुर, अंजुमन सदाये हक अहलेसुन्नत कटेसर रामनगर चंदौली, अंजुमन अहलेसुन्नत गुलामाने मुस्तफा शकुराबाद चंदौली, चंदौली व अंजुमन हैदरी सैयदराजा, बुदांव चंदौली आ रही है। इसकी नेजामत शहंशा मिर्जापुरी, मायल चन्दौलवी व हाजी नुरूल हक करेगें। वहीं दूसरे दिन चार सितंबर को दोपहर 2 बजे अंजुमन जौव्वादिया की तरफ से शबे ब्याज परवेज अहमद लाडले, आसिफ़ इकबाल, अर्शद जमाल पप्लू, तमशीर मिल्की, मुख्तार अहमद अप्पू, फैज अहमद कैप्सी व शान बाबू नौहाखानी करेगें। इसके बाद युवा जुलूस निकालकर जंजीर मातम करेंगे। जुलूस इमामबाड़े पहुंचने के बाद ठंडा किया जायेगा। आखिर में लकड़ी की कलाबाजी और तलवारें भांजकर प्रोग्राम को समाप्त किया जाएगा। इस मौके पर असफल जमाल राजू, तुफैल अहमद, उमैर अहमद सोनू मास्टर, डा. तारीक अली, अजीम अहमद पिंटू, सद्दाम हुसैन, मोजीब अहमद मिल्की आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।