चोरी के 12 लाख कीमत की जेवर के साथ तीन शातिरों को दबोचा
नियामताबाद में अलीनगर पुलिस ने 12 लाख रुपए के आभूषण के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया। इनमें दो नाबालिग शामिल हैं। चोरों ने लोको कॉलोनी में चोरी की थी और वकीलों की फीस देने के लिए चोरी की थी।
नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद । अलीनगर पुलिस ने बंद घरों में रेकी कर चोरी करने वाले दो नाबालिग सहित तीन शातिर चोरों को चोरी के करीब 12 लाख रुपए के आभूषण के साथ रेवसा स्थित रिंग रोड के पास से शनिवार की शाम गिरफ्तार कर गैंग का खुलासा किया है। उक्त चोरों पर पूर्व से भी कई चोरियों में शामिल होने के आरोप में मुकदमें दर्ज हैं। बीते 22 अगस्त को अलीनगर थाना क्षेत्र के लोको कालोनी निवासी लोको पायलट कन्हैया लाल के आवास की दीवार तोड़ कर आवास में रखी आलमारी से करीब 12 लाख रुपए के आभूषण चोरी हो गई थी। भुक्तभोगी की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी थी। अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा मय एसआई गोविंद सिंह, अमित सिंह, आरक्षी कमलेश पांडेय, शैलेंद्र कुमार द्वय और वीर बहादुर बीते शनिवार को क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसीबीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रेवसा रिंग रोड रेलवे अन्डर पास के पास दबिश देकर आरोपी मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दामोदर दास पोखरा सोनकर बस्ती निवासी सोनू सोनकर और दो नाबालिगों को पकड़ा। अलीनगर थाने में प्रेस वार्ता में सीओ पीडीडीयू नगर आशुतोष कुमार ने बताया कि आरोपियों का एक संगठित गिरोह है। यह मुगलसराय व अलीनगर थाना क्षेत्र में जेवरात की चोरी करते हैं। इनके कब्जे से पीली धातु के गहने व जेवरात बरामद हुए हैं। इनको चोरी किये हुए गहनों का बटवारा के दौरान ही पकड़ा गया है। जो गहनों को बेचने की फिराक में थे।
अधिवक्ताओं को फीस देने के लिए किए थे चोरी
लोको कॉलोनी में चोरी करने वाले चोरों पर पूर्व में भी कई मामलों में मुकदमें दर्ज हैं। जिनकी सुनवाई न्यायालय में हो रही है। उन मुकदमों की पैरवी के लिए वकील को फीस देने के लिए इन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।