आरोपियों की गिरफ्तारी की उठाई मांग
Chandauli News - पीडीडीयू नगर के अलीनगर थाना क्षेत्र में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना में वाराणसी के दखल संगठन ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। मुख्य आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अन्य आरोपी...
पीडीडीयू नगर, संवाददाता। अलीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में वाराणसी की दखल संगठन के पदाधिकारियों ने पुलिस के आलाधिकारियों से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करेगा। हालांकि इस मामले में पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने पड़ोसी गांव के युवक व उसके परिजनों पर बीते जुलाई माह में सामूहिक दुष्कर्म और पुलिस पर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया था। जिसकी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को जेल भेज चुकी है। मामले में अभी भी कई आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। इसे लेकर वाराणसी के दखल संगठन की सदस्य इंदु, नीति और शालिनी ने कार्रवाई न किए जाने का आरोप लगाते हुए चंदौली व वाराणसी के पुलिस के आलाधिकारियों से मिलकर उनसे शिकायत करने का निर्णय लिया है। इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने बताया कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। साथ ही इस मामले की जांच चल रही है और उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।