चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
सकलडीहा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण और सोशल डिस्टेंस के साथ कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली...
सकलडीहा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण और सोशल डिस्टेंस के साथ कराने को लेकर पुलिस महकमा गंभीर है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर चुनाव लड़ रहे जिला पंचायत, प्रधान, बीडीसी और सदस्यों की संयुक्त बैठक हुई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने पंचायत चुनाव गाइड लाइन और कोरोना महामारी को लेकर सख्त निर्देश दिया। चेताया किसी भी उम्मीदवार द्वारा सोशल डिस्टेंस और चुनाव आचार संहिता का उलघंन करने की सूचना पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर कई गांव के प्रधान बीडीसी सहित जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवार मौजूद रहे।
सदर कोतवाली के फगुईया गांव में बीडीसी प्रत्याशी के पति की हत्या के बाद पुलिस महकमा ने प्रत्याशियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों से गंगा जमुनी तहजीब के साथ भाईचारे के साथ चुनाव लड़ने का अनुरोध किया। किसी प्रकार की भ्रामक सूचना सोशल मिडिया पर डालने से परहेज करने की हिदायत दी। चेताया किसी भी उम्मीदवार द्वारा गांव में किसी प्रकार की अराजकता और प्रलोभन देने की सूचना पर सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उनके खिलाफ कोरोना महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। हर हाल में सभी लोग सोशल डिस्टेंस, मास्क, सेनेटाइजर और नाईट कफ्र्यू का सख्ती से पालन करें। स्वंय की रक्षा करते हुए गांव के हर नागरिकों को कोरोना महामारी के प्रति सचेत करते हुए जागरूक करें। इस मौके पर सीओ श्रुति गुप्ता, कोतवाल अवनीश राय, अच्छेलाल, वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार सिंह, शैलेन्द्र पांडेय, असरफ अली, रोजन अली, बृजेश यादव, गोविंद सोनकर, अमित कुमार, पूनम चौहान, दुर्गेश सिंह, पवन सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।