Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीA prisoner in Chandauli with seven kilos of silverware and jewels

चंदौली में सात किलो चांदी के बर्तन और गहनों के साथ एक बंदी

पीडीडीयू नगर। निज संवाददाता पीडीडीयू जंक्शन पर बुधवार की सुबह दस बजे चेकिंग के...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीWed, 24 March 2021 11:20 PM
share Share

पीडीडीयू नगर। निज संवाददाता

पीडीडीयू जंक्शन पर बुधवार की सुबह दस बजे चेकिंग के दौरान आरपीएफ व क्राइम ब्रांच की टीम ने चांदी की ज्वेलरी व वर्तन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान पता चला कि 7:168 ग्राम चांदी का वर्तन व ज्वेलरी है। इसकी कीमत चार लाख 68 हजार है। आरोपित से पूछताछ के बाद आरपीएफ ने सेलटैक्स विभाग को बरामद माल व आरोपित को सौप दी। सेलटैक्स विभाग अगली कार्रवाई में जुटा है।

आरपीएफ इंस्पेक्टर सजीव कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह दस बजे एक व्यक्ति को फुट ओवरब्रिज से हिरासत में लिया गया। स्ंादेह के आधार पर बैग की तलाशी लेने पर 7:168 ग्राम चांदी की ज्वेलरी व वर्तन बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपित बिहार डेहरी का रहने वाला कन्हैया कुमार है। वही चांदी की ज्वेलरी व वर्तन पर पॉलिस करता था। वह बिहार डेहरी से चांदी की ज्वेलरी व वर्तन लेकर वाराणसी पॉलिस कराने जा रहा था। आरोपित किसी ट्रेन से पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंचा और बाहर निकलने के प्रयास में था। आरोपित को ज्वेलरी सहित वाराणसी सेलटैक्स विभाग को सौंप दिया गया। टीम में एसआई मुकेश कुमार, एएसआई बिरेन्द्र प्रसाद सिंह, असलम खान, सिपाही पवन कुमार व अच्छेलाल शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें